क्राइम पेट्रोल की एक्ट्रेस ने दर्ज कराई FIR, प्रोडक्शन कंट्रोलर ने काम के बदले साथ सोने का दिया था ऑफर

उन्होंने मुझसे पूछा मैं इसके बदवे में उन्हें क्या दे सकती हूं। मैंने उनसे कहा कि मैं काम के बदले में उन्हें कमीशन दूंगी। लेकिन उन्होंने कहा कि वह कुछ और चाहते हैं। उन्होंने साफ कहा कि वो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं...

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:23 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:23 AM (IST)
क्राइम पेट्रोल की एक्ट्रेस ने दर्ज कराई FIR, प्रोडक्शन कंट्रोलर ने काम के बदले साथ सोने का दिया था ऑफर
Image Source: Casting couch in bollywood page on insta

नई दिल्ली, जेएनएन। लोकप्रिय मराठी पारिवारिक टीवी शो सहकुटुम्ब सहपरिवार तब से चर्चा में है जब से एक्ट्रेस अन्नपूर्णा विट्ठल ने शो के कलाकारों और निर्माताओं पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। अब शो की एक और एक्ट्रेस स्वाति भदावे ने गोरेगांव थाने में प्रोडक्शन कंट्रोलर स्वप्निल लोखंडे (बंटी) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, स्वाति ने सहकुटुम्ब सहपरिवार के प्रोडक्शन कंट्रोलर के खिलाफ चौंकाने वाले आरोप लगाए और कहा कि उन्हें अपने करियर में ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ।

क्राइम पेट्रोल में किया है काम

शो में काम करने के बारे में बात करते हुए स्वाति ने कहा, 'मैंने शो में नंदिता पाटकर के लिए बॉडी डबल का काम किया। मैं इंडस्ट्री में कई सालों से हूं। नंदिता पाटकर किसी कारण से सेट पर लेट हो गई थीं, इसलिए मुझे उनकी भूमिका निभानी पड़ी क्योंकि एक शॉट में केवल उनके बैकसाइड की जरूरत थी।'

काम के बदले दिया से शर्मनाक ऑफर

घटना के बारे में बताते हुए स्वाति ने कहा, 'स्वप्निल लोखंडे (बंटी) ने मुझसे मेरा नंबर मांगा। बाद में उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं पुणे में काम करने को लेकर फ्लेक्सिबल हूं या नहीं। मैंने कहा हां, मैं फ्लेक्सिबल हूं और कहीं भी काम कर सकती हूं। फिर उन्होंने मुझसे पूछा, मैं इसके बदवे में उन्हें क्या दे सकती हूं। मैंने उनसे कहा कि मैं काम के बदले में उन्हें कमीशन दूंगी। लेकिन उन्होंने कहा कि वह कुछ और चाहते हैं। उन्होंने साफ कहा कि वो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं। इसके बदले में मुझे और काम दिलाने का वादा भी किया।

पुलिस ने किया अरेस्ट 

स्वाति ने आगे कहा, 'मैं कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं। मैंने क्राइम पेट्रोल में भी काम किया है। हिंदी टीवी शो के साथ-साथ मैंने फुलाला सुगंधा मटिचा, जीजामाता आदि मराठी शो में भी काम किया, लेकिन ऐसा कुछ कभी अनुभव नहीं किया। मैंने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की है और मुझे खुशी है कि पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है।'

chat bot
आपका साथी