Bigg Boss विनर की ड्रेस से दिखा ऐसी जगह चोट का निशान, अब फैंस पूछ रहे ऐसे-ऐसे सवाल

सेलेब्स का ट्रोल होना कोई नई बात नहीं। सोशल मीडिया की वजह से आजकल हर एक चीज लोगों की नजर में आ जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है बिग बॉस की एक कंटेस्टेंट के साथ भी सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:38 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:38 AM (IST)
Bigg Boss विनर की ड्रेस से दिखा ऐसी जगह चोट का निशान, अब फैंस पूछ रहे ऐसे-ऐसे सवाल
Image Source: Diya Agrawal Social media profile

नई दिल्ली, जेएनएन। सेलेब्स का ट्रोल होना कोई नई बात नहीं। सोशल मीडिया की वजह से आजकल हर एक चीज लोगों की नजर में आ जाती है। कभी कोई बोल्ड ड्रेस तो कभी Oops मोमेंट कुछ एक्ट्रेस ना चाहते हुए भी खबरों में आ ही जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है बिग बॉस ओटीटी की एक कंटेस्टेंट के साथ भी। उनकी ड्रेस में एसी जगह कट था जिसपर लोगों की नजर पड़ गई और वो सवाल पूछने लगे।

वायरल हो रहा ये डांस वीडियो

दिव्या बिग बॉस ओटीटी की विनर अग्रवाल जितना जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही बेहतरीन डांसर भी हैं। दिव्या ने हाल ही में एक वीडियो डांस करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उनकी पीठ पर पड़े निशान पर लोगों की नजर चली गई। दिव्या अग्रवाल ने इस वीडियो में ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, साथ ही अपने डांस पार्टनर के साथ थिरकती हुईं नजर आईं। दिव्या की ड्रेस आगे से तो पूरी तरह से कवर थी, लेकिन पीछे से बैकलेस थी। इस कारण डांस करते हुए जब दिव्या के खुले बैक पर लोगों की नजर गई तो उन्हें पीठ पर पड़ा निशान साफ-साफ नजर आ गया।

फैंस को दिखा पीठ पर निशान

दिव्या अग्रवाल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'फाइनली मेरे फेवरेट पार्टनर के साथ।' इसके साथ ही दिव्या ने सुरेश को टैग किया। 

View this post on Instagram

A post shared by Sureshmukund - The KINGS (@suresh_kingsunited)

'बिग बॉस ओटीटी' विनर रह चुकीं हैं दिव्या

बता दें कि 4 दिसंबर को ही दिव्या ने अपना 29वां बर्थडे मनाया है। दिव्या ने हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस के पहले ओटीटी सीजन में हिस्सा लिया था। ये शो 6 हफ्तों तक चला था, जिसका प्रसारण वूट पर हुआ था। इस शो की विजेता दिव्या रही थीं। शो में दिव्या को फैंस को बहुत सपोर्ट मिला था। वह इस शो की ट्रॉफी लेकर घर से बाहर आई थीं।

chat bot
आपका साथी