Bigg Boss 8: बिग बॉस का यह एक्स-कंटेस्टेंट कोरोना के चलते हुआ बेरोजगार, बताई आपबीती

Bigg Boss 8 इस लंबी पोस्ट को शेयर करते हुए प्रीतम सिंह ने खुद की एक तस्वीर भी पोस्ट की हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 02:42 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 02:43 PM (IST)
Bigg Boss 8: बिग बॉस का यह एक्स-कंटेस्टेंट कोरोना के चलते हुआ बेरोजगार, बताई आपबीती
Bigg Boss 8: बिग बॉस का यह एक्स-कंटेस्टेंट कोरोना के चलते हुआ बेरोजगार, बताई आपबीती

नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 8 के पूर्व प्रतियोगी और रेडियो जॉकी प्रीतम सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी दुर्दशा व्यक्त की हैं, जिससे पता चला कि वह कोरोना वायरस महामारी के कारण बेरोजगार हो गए हैं। बिग बॉस 8 के घर के अंदर होने के बाद रेडियो जॉकी प्रीतम सिंह को काफी लोकप्रियता मिली। वह शो के अंत तक गए थे और शीर्ष प्रतियोगियों में से एक थे। इसके बाद प्रीतम ने टीवी शो भी होस्ट किए लेकिन वर्तमान में वह पूरी तरह से बेरोजगार हैl इसका दोष कोरोना वायरस महामारी को है।

देश में कई श्रमिकों और कर्मचारियों की तरह प्रीतम भी महामारी से पीड़ित है। कुछ समय पहले प्रीतम सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दुर्दशा साझा की हैं, इसमें बताया गया कि उनके पास कोई नौकरी नहीं है और यह उनके लिए आने वाले दिनों के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हैंl वह अपने भविष्य को लेकर परेशान है।

प्रीतम सिंह ने लिखा है, 'महामारी के कारण बहुत से लोगों को अभी भी दुख का सामना करना पड़ रहा है। मैं उनमें से एक हूं, मुझे होस्ट के रूप में रेडियो का बहुत अच्छा अनुभव है, लेकिन मेरे पास अब कोई काम नहीं है.. 6 महीने पहले मैंने रेडियो यह सोच को छोड़ दिया था कि टीवी होस्ट के रूप में मैं बहुत अच्छा काम कर रहा हूं, लेकिन अचानक कोरोना के कारण मैं बिना किसी काम के रह गया हूं।  मैं यह जानने के लिए बेचैन हूं कि आगे क्या होनेवाला है।'

इस लंबी पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने खुद की एक तस्वीर भी पोस्ट की हैl इसमें वह खिड़की से बाहर देख रहे हैं और आगे लिखा है कि वह सकारात्मकता के साथ देख रहे हैं। वह यह भी उम्मीद करते है कि चीजें जल्द बेहतर हो जाएंगी और मनोरंजन उद्योग जल्द ही काम करना शुरू कर देगा। कोरोना के चलते फिल्म इंडस्ट्री में भी काम बंद थाl

chat bot
आपका साथी