Bigg Boss 15: करण की चाल ने वीआईपीज़ को किया उनके ही ज़ोन से बाहर! लोग बोले- ‘Karan Kundra Is Back’

बिग बॉस का घर एक ऐसा घर है जहां हर दिन के साथ रणनीतियां और रिश्ते बदलते हैं। अब देखिए ना कुछ दिन पहले तक जो वीआईपी सदस्य थे वो अब आम सदस्य हो गए हैं और उनकी जगह ले ली है बाहर से आए कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 12:17 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 12:17 PM (IST)
Bigg Boss 15: करण की चाल ने वीआईपीज़ को किया उनके ही ज़ोन से बाहर! लोग बोले- ‘Karan Kundra Is Back’
Photo credit - Colors Insta Account Photo

नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस का घर एक ऐसा घर है जहां हर दिन के साथ रणनीतियां और रिश्ते बदलते हैं। अब देखिए ना कुछ दिन पहले तक जो वीआईपी सदस्य थे वो अब आम सदस्य हो गए हैं और उनकी जगह ले ली है बाहर से आए कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने। घर में इस वक्त रश्मि, देवोलीना, राखी, रितेश और अभिजीत बतौर वीआईपी खेल रहे हैं। ये सभी स्टार्स वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं जिन्हें फिलहाल वीआईपी ज़ोन में रखा गया है। लेकिन जल्द ही सारे वीआईपीज़ के ज़ोन में घर के आम सदस्य यानी करण, निशांत, उमर, शमिता, प्रतीक, तेजस्वी और राजीव का कब्ज़ा होने वाला है।

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें करण कुंद्रा घर के बाकी सदस्यों से ये डिस्कस करते दिख रहे हैं कि वो लोग वीआईपी लोगों का कोई काम नहीं करेंगे और उनके ज़ोन में घुसकर रहेंगे। इसके बाद करण समेत सातों नॉन वीआईपीज़, वीआईपी ज़ोन में घुसकर खाते पीते और मौज मस्ती करते दिख रहे हैं। वहीं उनकी इन हरकतों से देवोलीना और राख बुरी तरह चिढ़े हुए दिख रहे हैंवहीं करण कुंद्रा की चाल देखकर उनके फैंस काफी खुश नज़र आ रहे हैं।  देखें वीडियो।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आपको बता दें कि घर में वीआईपी बनकर आए सदस्यों को नॉनवीआईपीज सदस्यों यानी करण, तेजस्वी, निशांत, उमर, राजीव, शमिता और प्रतीक से काम करवाना है वो खुद कुछ काम नहीं कर सकते। ऐसे में घरवाले वीआईपियों के कामों से तंग आ गए हैं और खुलकर उनके खिलाफ बोल रहे हैं। बीते दिन भी खाना बनाने को लेकर रश्मि और निशांत में ज़ोरदार बहस हुई थी और निशांत ने खाना बनाने से मना कर दिया था। अब देखना होगा वीआईपी सदस्यों की हुकूमत चलेगी या नॉन वीआईपीज़ गेम पलट देंगे।

chat bot
आपका साथी