Bigg Boss 14 Updates: विकास गुप्ता ने छोड़ा शो, रुबीना-अभिनव की एजाज से हुई लड़ाई

Bigg Boss 14 Updates बिग बॉस 14 में अभिनव शुक्ला एजाज खान रुबीना दिलैक और जैस्मीन भसीन टॉप फाइनलिस्ट के तौर पर चुनी गए थेl हालांकि अब जैस्मीन भसीन बिग बॉस के शो से बाहर हो चुकी हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 08:13 AM (IST)
Bigg Boss 14 Updates: विकास गुप्ता ने छोड़ा शो, रुबीना-अभिनव की एजाज से हुई लड़ाई
बिग बॉस 14 में अली गोनी, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली की दुबारा एंट्री हुई हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl विकास गुप्ता ने छोड़ा बिग बॉस का घर, रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला में हुई जमकर लड़ाई, अभिनव शुक्ला ने दी एजाज खान को कड़ी चेतावनीl बिग बॉस के घर में जहां कैप्टंसी टास्क चल रहा हैl वहीं विकास गुप्ता की तबीयत बिगड़ गई हैl घर में एजाज खान और रुबीना दिलैक की लड़ाई खत्म होती नजर नहीं आ रही हैl विकास गुप्ता रोने लगते हैं और अली गोनी को बताते हैं कि उन्हें बहुत ज्यादा दर्द हो रहा हैl घरवालों को लगता है कि विकास गुप्ता नाटक कर रहे हैंl तभी बिग बॉस घोषणा करते है कि विकास गुप्ता का सामान पैक कर दें और उसे स्टोर रूम में रख देंl यह सभी के लिए एक शॉक के तौर पर आता हैl

विकास के जाने से हर कोई दुखी हो जाता हैl राखी सावंत और अर्शी खान रोने लगती हैंl वहीं दूसरी ओर बिग बॉस के घर में एजाज खान और रूबीना दिलैक की लड़ाई शुरू हो जाती हैl यह लड़ाई खाने को लेकर होती है, जो गार्डन तक पहुंच जाती हैl एजाज खान से रूबीना दिलैक कहती है कि वह दोबारा उन्हें बिना अनुमति के नहीं छुएl तब अभिनव शुक्ला बीच में आते हैं और एजाज को कड़ी चेतावनी देते हुए कहते है कि उन्हें रुबीना से दूर रहना होगाl

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अर्शी खान को विकास गुप्ता के जाने के बाद बुरा लगता हैl वह कहती है कि विकास गुप्ता की स्वास्थ्य को लेकर उन्हें नहीं छेड़ना चाहिए थाl वह कहती है कि उन्हें नहीं पता था कि तबीयत इतनी ज्यादा खराब हैl वह यह कहकर रोने लगती हैl राखी सावंत विकास गुप्ता के ठीक होने की कामना करती हैl विकास गुप्ता घर छोड़ देते हैंl इसके पहले विकास गुप्ता को बहुत दर्द होता है और वह रोने लगते हैंl कैप्टंसी टास्क कैंसल हो जाता हैl विकास गुप्ता की चतुराई के कारण एक बार फिर घर में कैप्टंसी टास्क कैंसिल हो जाता हैl इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले काफी अलग हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस में अभिनव शुक्ला, एजाज खान, रुबीना दिलैक और जैस्मीन भसीन टॉप फाइनलिस्ट के तौर पर चुनी गए थेl हालांकि अब जैस्मीन भसीन बिग बॉस के शो से बाहर हो चुकी हैl वहीं बिग बॉस में अली गोनी, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली की री-एंट्री हुई हैl हालिया एंट्री सोनाली फोगाट की हुई है।

chat bot
आपका साथी