Bigg Boss 14: राहुल वैद्य ने उठाया बिग बॉस के घर में नेपोटिज़्म का मुद्दा, दिशा परमार ने कहा- गट्स

Bigg Boss 14 राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू पर नेपोटिज़्म का आरोप लगाया है। वहीं इस पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा परमार का भी रिएक्शन आ गया है। उन्होंने साहस की तारीफ की है। अब देखना आगे क्या होता है?

By Rajat SinghEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:05 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 11:26 AM (IST)
Bigg Boss 14: राहुल वैद्य ने उठाया बिग बॉस के घर में नेपोटिज़्म का मुद्दा, दिशा परमार ने कहा- गट्स
राहुल वैद्य ( फोटो इंस्टाग्राम से ली गई है। )

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में हंगामा ना हो, ऐसा हो नहीं सकता है। इस वक्त भी मामला काफी टाइट चल रहा है। एक ओर जहां कविता कौशिक की धमाकेदार एंट्री हुई है। वहीं, प्रतिभागी राहुल वैद्य नए मुद्दे के साथ नज़र आने वाले हैं। उनका यह मुद्दा प्रसारित होने से पहले ही सोशल मीडिया पर बज बनाता दिख रहा है। राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू पर नेपोटिज़्म का आरोप लगाया है। वहीं, इस पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा परमार का भी रिएक्शन आ गया है।

राहुल ने क्या कहा?

दरअसल, कलर्स टीवी ने आज यानि 26 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। इसमें दिखाया गया है कि राहुल वैद्य दूसरे खिलाड़ियों को एलिमिनेट कर रहे हैं। इसमें वह सबसे पहले जान कुमार सानू का नाम लेते हैं। राहुल कहते हैं- 'जिसको मैं नॉमिनेट करना चाहता हूं, वो हैं जान। मुझे नेपोटिज़्म से सख़्त नफरत है।' वहीं, जान कुमार सानू कहते दिख रहे हैं कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी पिता हैं। वहीं, राहुल कहते दिख रहे हैं कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे बाप क्या करते हैं? वीडियो में दिख रहा है कि इस मामले को लेकर जान काफी गुस्से में आ जाते हैं। वह कहते हैं- 'बाप पे मत जा। ना ही तेरी औकात है।'

दिशा परमार ने क्या कहा?

दिशा परमार ने इस एविक्शन के वीडियो के बाहर आने का बाद ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने सिर्फ गट्स शब्द का इस्तेमाल किया है। वह खुले तौर पर इस मुद्दे को उठाने के लिए उनके साहस की तारीफ कर रहे हैं। ख़ास बात है कि यह एक ऐसा मुद्दा है, जो सोशल मीडिया पर जोर पकड़ सकता है। ख़ासकर जब ऐसा देखा गया है कि इस वक्त एक हॉट टॉपिक है।

GUTS!! 🔥🔥🔥— Disha Parmar (@disha11parmar) October 25, 2020

वहीं, राहुल वैद्य अभी तक एक अच्छे खिलाड़ी रूप में सामने आए हैं। यह मुद्दा उनके गेम को काफी आगे बढ़ा सकता है। अब देखना है कि नेपोटिज़्म के सहारे वह कैसे अपना खेल बढ़ाते हैं? इसके अलावा इस मुद्दे पर सलमान ख़ान की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है? क्योंकि सोशल मीडिया पर वह भी नेपोटिज़्म को लेकर निशाने पर रह चुके हैं?

chat bot
आपका साथी