Bigg Boss 14: देवोलीना भट्टाचार्य सलमान खान से सहमत नहीं, अभिनव शुक्ला का किया समर्थन
Bigg Boss 14 अभिनव शुक्ला के उत्तर के बाद सलमान खान ने अभिनव शुक्ला को कहा कि जब उनकी पत्नी रुबीना दिलैक को आवश्यकता होती है तब भी वह उनका साथ छोड़ देते हैंl देवोलीना भट्टाचार्य ने कहा है कि वह सलमान खान की बात से सहमत नहीं हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान अभिनव शुक्ला से कहते है कि वह रुबीना दिलैक के पक्ष में खड़े नजर नहीं आते और उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता हैl इसपर बिग बॉस 13 की प्रतियोगी देवोलीना भट्टाचार्य ने कहा है कि वह सलमान खान की बात से सहमत नहीं हैl बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अभिनव शुक्ला को महत्वपूर्ण एक सलाह दी हैl
एक फैन ने अभिनव शुक्ला से पूछा है कि वह शो में बहस के दौरान अपना पक्ष क्यों नहीं लेतेl इसपर अभिनव शुक्ला ने कहा है कि यह उनका परिस्थितियों से निपटने का तरीका हैl उन्होंने यह भी कहा कि जब आवश्यकता होती है, वह तब बोलते हैंl अभिनव शुक्ला के उत्तर के बाद सलमान खान ने अभिनव शुक्ला को कहा कि जब उनकी पत्नी रुबीना दिलैक को आवश्यकता होती है, तब भी वह उनका साथ छोड़ देते हैंl इसपर बिग बॉस 13 की प्रतियोगी देवोलीना भट्टाचार्य ने कहा है कि वह सलमान खान की बात से सहमत नहीं हैl
देवोलीना भट्टाचार्य ने शनिवार को ट्वीट किया और सलमान खान की बात पर अपनी बात कहीl उन्होंने कहा, 'मैं सलमान खान की बात से सहमत नहीं हूंl' उन्होंने यह भी कहा कि अभिनव शुक्ला को अपना पक्ष रखने का पूरा अधिकार हैl उन्होंने यह भी कहा कि अभिनव के ऊपर है कि वह किसका समर्थन करना चाहते हैं और किसका नहींl
देवोलीना ने यह भी कहा, 'यह अभिनव का अधिकार हैl इसमें गलत क्या हैl बिग बॉस 14 अच्छा कर रहा हैl तो करने दोl' सलमान खान ने अभिनव शुक्ला को यह भी कहा कि वह रुबीना दिलैक की बातें सुनते नहीं हैंl उन्होंने अभिनव शुक्ला से यह भी कहा कि वह उनके पति बने ना कि डोमिनेटिंग पतिl इसपर अभिनव शुक्ला ने कहा कि वह एक परफेक्ट व्यक्ति नहीं है।