CBSE 12 Board Exams टलने पर अशनूर कौर ने कही ये बात, पढ़ें पूरी खबर

अशनूर कौर ने कहा अभी मुझे पता चला कि मेरी परीक्षा आगे बढ़ा दी गई है और अब यह जून में होगीl जब भी इसकी घोषणा होती है कि एग्जाम की तारीख आगे बढ़ गई है हम लटक जाते हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:43 PM (IST)
CBSE 12 Board Exams टलने पर अशनूर कौर ने कही ये बात, पढ़ें पूरी खबर
अशनूर कौर की भूमिका पटियाला बेब्स में काफी पसंद की गई हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं की परीक्षा आगे धकेल दी है और दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी है क्योंकि देश भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैंl अब पटियाला बेब्स में नजर आई अशनूर कौर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl वह 12वीं की परीक्षा की तैयारी कर रही थी और सीबीएससी बोर्ड से परीक्षा देने वाली थीl इस बारे में जब उनसे ई टाइम्स ने बात कीl तब उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक शॉक की तरह आया है क्योंकि यह उनकी चिंता को बढ़ा रहा हैl

इस बारे में बताते हुए अशनूर कौर ने कहा, 'अभी मुझे पता चला कि मेरी परीक्षा आगे बढ़ा दी गई है और अब यह जून में होगीl जब भी इसकी घोषणा होती है कि एग्जाम की तारीख आगे बढ़ गई है हम लटक जाते हैं इस चक्कर में क्योंकि यह आगे ही बढ़ता जा रहा हैl परीक्षा देने का उत्साह हमारे अंदर मरती जा रही हैl मुझे लगता है कि हमें एक निश्चित तारीख मिलनी चाहिएl तब हम पर दबाव नहीं बनेगाl अन्यथा हमें परीक्षा को लेकर बहुत ज्यादा चिंता होती हैl यह समझ में नहीं आता कि हम कब तैयारी करेंl'

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह उनकी परीक्षा की डेट आगे बढ़ने से उनके करियर को लेकर चिंता करती हैl इस पर अशनूर ने कहा, 'जी हां, हम अपने शेड्यूल से पीछे चल रहे हैंl अब तक हमारी परीक्षाएं हो जानी चाहिए थी और फिर छुट्टियां शुरू हो जाती है और जून-जुलाई में रिजल्ट आ जाते हैl अब वे परीक्षा तब करेंगे जो कि बहुत ही अनिश्चित हैl यह हमारा कॉलेज का वर्ष खराब करेगाl इसके अलावा परिस्थिति ऐसी है कि हम कुछ नहीं कर सकतेl जून-जुलाई में भी ऐसा ही हो सकता है।'

अशनूर कौर की भूमिका पटियाला बेब्स में काफी पसंद की गई हैl

chat bot
आपका साथी