Anupamaa में वनराज की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे ने ओटीटी, फिल्म और टीवी शो को लेकर कही ये बात

सुधांशु पांडे ने ओटीटी फिल्म और टीवी शो को लेकर कहा आजकल फिल्मों या ओटीटी की तरह टीवी शो में भी काम करना उतना ही चुनौतीपूर्ण हैl कई लाख कलाकार एक शो में काम करने के लिए प्रयास करते हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:39 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:38 PM (IST)
Anupamaa में वनराज की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे ने ओटीटी, फिल्म और टीवी शो को लेकर कही ये बात
अनुपमा में सुधांशु पांडे के अलावा रूपाली गांगुली और मदालसा शर्मा की अहम भूमिका हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl अनुपमा में सुधांशु पांडे वनराज की भूमिका निभा रहे हैंl उनकी भूमिका काफी पसंद की जाती हैl इस शो में उनके अलावा रूपाली गांगुली और मदालसा शर्मा की अहम भूमिका हैl सुधांशु पांडे ने अब एक इंटरव्यू में कहा है कि आजकल टीवी लोगों की तीसरी नहीं, बल्कि कईयों की पहली पसंद हैl सुधांशु पांडे एक लोकप्रिय टीवी कलाकार हैl सुधांशु पांडे का टीवी शो काफी पसंद किया जाता हैl

सुधांशु पांडे ने पिछले 20 वर्षों में कई फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया हैl सुधांशु पांडे का दावा है कि उन्हें सबसे ज्यादा टीवी पर पसंद किया गया हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

इस बारे में बताते हुए सुधांशु पांडे ने कहा, 'मेरे शो की सफलता ने मुझे घर-घर पहुंचा दिया है लेकिन मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि टीवी के चलते मुझे फिल्मों से कम लोकप्रियता मिली हैl मुझे लगता है टीवी कलाकारों को लोकप्रिय बनाते हैं लेकिन इसका दर्द भरा पक्ष यह है कि जैसे ही शो खत्म होता है, आप भुला भी दिए जाते हैंl मुझे लगता है सभी माध्यमों के अपने पक्ष और विपक्ष हैl मेरा शो काफी लोकप्रिय हैl मेरी भूमिका काफी पसंद की जाती हैl मेरे लिए यह शानदार जर्नी हैl जब तक लोग यह शो पसंद करेंगे, तब तक मैं काम करना चाहता हूंl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

हाल ही में कई कलाकारों ने फिल्मों में या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने के चलते टीवी शो करने कम कर दिए हैंl इस बारे में जब उनसे पूछा गया तब उन्होंने कहा, 'आजकल फिल्मों या ओटीटी की तरह टीवी शो में भी काम करना उतना ही चुनौतीपूर्ण हैl कई लाख कलाकार एक शो में काम करने के लिए प्रयास करते हैl टीवी में भी बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा हैl मैंने कई ओटीटी और फिल्मों के अभिनेताओं को टीवी में काम करते हुए देखा है क्योंकि यह सभी के लिए आय का जरिया बना हुआ है ताकि वह मुंबई में जी सकेl'

chat bot
आपका साथी