'अनुपमां' फेम तसनीम नेरुरकर ने दी कोरोना को मात, फोटो शेयर कर फैंस को कहा 'शुक्रिया'

हाल ही में अनुपमां धारावाहिक के कई सितारे भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। इन्हीं में एक तसनीम नेरुरकर ने हाल ही में इस वायरस को मात दी। इस बात की जानकारी तसनीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए दी है।

By Pratiksha RanawatEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 07:50 AM (IST)
'अनुपमां' फेम तसनीम नेरुरकर ने दी कोरोना को मात, फोटो शेयर कर फैंस को कहा 'शुक्रिया'
तसनीम नेरुरकर कोरोना निगेटिव, फोटो साभार: Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है। इसका असर पूरे देश में देखने के लिए मिल रहा है। टेलीविजन और फिल्मी सितारे भी इसके शिकार हो रहे हैं। हालांकि ऐसे में राहत भरी खबर ये भी है कि सेलेब्स इस घातक वायरस को मात भी दे रहे हैं। हाल ही में 'अनुपमां' धारावाहिक के कई सितारे भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। इन्हीं में एक तसनीम नेरुरकर ने हाल ही में इस वायरस को मात दी है।

इस बात की जानकारी तसनीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए दी है। तस्वीर ने अपनी एक सेल्फी शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'खुशी तब होती है जब आप प्रोफेशनली निगेटिव किरदार निभाएं और आपका मेडिकली टेस्ट निगेटिव हो। हर उस व्यक्ति का धन्यवाद जिसने मेरे लिए दुआ की है।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

बता दें कि तसनीम नेरुरकर दो हप्ते पहले कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं। तसनीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दी थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिका था, 'मैं सभी को बताना चाहूंगी कि कुछ दिन पहले मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाई गई। हालांकि, मैं इससे पूरी हिम्मत के साथ लड़ रही हूं। जानती हूं कि मैं इससे मजबूत होकर निकलूंगी। उन सभी से विनती है जो पिछले कुछ समय में मेरे संपर्क में आए अपना कोविड टेस्ट करा लें और खुद को क्वारंटीन कर लें। फिजिकली बहुत जल्द आपसे मिलूंगी। लेकिन मैं वादा करती हूं कि अपनी कोविड जर्नी के अपडेट देती रहूंगी। ताकि इस दौरान मेरे साथ जो हुआ उससे लोग सीख सकें।'

गौरतलब है कि तसनीम नेरुरकर इस धारावाहिक में किंजल की मां राखी दवे का किरदार निभा रही हैं। राखी दवे का किरदार धारावाहिक में एक नेगेटिव किरदार है। हालांकि इन दिनों इस किरदार का पॉजिटिव साइड भी धारावाहिक में दिखाया जा रहा है। बीते कई दिनों से तसनीम शो में नजर नहीं आईं तो उनके फैंस उन्हें खूब मिस कर रहे थे।

'अनुपमां' फेम आशीष मेहरोत्रा के पिता का निधन, शेयर किया इमोशनल नोट

chat bot
आपका साथी