Sejal Sharma death news: सेजल की मौत के बाद को-स्टार अंश बागरी ने कहा- पूरी नहीं कर पाई ये ख्वाहिश

सेजल शर्मा को एक्टिंग और डांस पसंद था और वह फिल्मों में काम करना चाहती थीं।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 09:33 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 09:33 AM (IST)
Sejal Sharma death news: सेजल की मौत के बाद को-स्टार अंश बागरी ने कहा-  पूरी नहीं कर पाई ये ख्वाहिश
Sejal Sharma death news: सेजल की मौत के बाद को-स्टार अंश बागरी ने कहा- पूरी नहीं कर पाई ये ख्वाहिश

नई दिल्ली, जेएनएन। स्टार प्लस पर आने वाले फेमस सीरियल 'दिल तो हैप्पी जी' की एक्ट्रेस रह चुकी सेजल शर्मा ने शुक्रवार की सुबह आत्महत्या कर ली है। खबरों के अनुसार सेजन ने निजी कारणों के चलते ऐसा कदम उठाया। हालांकि अभी सेजल की मौत की असली वजह सामने नहीं आई है। सेजल शर्मा को एक्टिंग और डांस पसंद था और वह फिल्मों में काम करना चाहती थीं। वहीं अब सेजल की मौत के बाद सीरियल में उनके भाई का किरदार निभाने वाले अंश बागरी का बयान सामने आया है।

 

View this post on Instagram

Hello December 🤞🏼 Wearing Mumma's saree once again ♥️ #strongereveryday #darkdayswillbeoversoon #embracethejourney

A post shared by Sejal Sharma (@i_sejalsharmaofficial) on Dec 2, 2019 at 11:51pm PST

खबर है कि सेजल नेघर में फांसी लगाकर सुसाइड किया है। वहीं सीरियल में सेजल शर्मा के भाई का किरदार निभाने वाले अंश बागरी ने सेजल को लेकर बात की। एबीपी न्यूज से बातचीत में अंश बागरी ने कहा, 'हमने सीरियल में 9 महीने तक साथ में काम किया था। जब मुझे सुबह-सुबह उनके एक दोस्त का फोन आया, तो मुझे उनकी मौत पर यकीन नहीं आया। मुझे लगा कि खुद सेजल ने फोन करवाकर मेरे साथ कोई प्रैंक खेला है ताकि इस खबर को सुनने के बाद वो मेरा रिएक्शन जान सके।'

 

View this post on Instagram

🍁

A post shared by Sejal Sharma (@i_sejalsharmaofficial) on Oct 7, 2019 at 12:58am PDT

वहीं अंश ने सेजल को लेकर आगे कहा कि वह एक बेहद जिंदादिल और खुशमिजाज लड़की थी और परेशानियों का मुकाबला करना बखूबी जानती थी। अंश ने कहा, 'उसने कभी मुझे खुलकर तो किसी परेशानी के बारे में तो नहीं बताया, मगर काम को लेकर उसकी परेशानी का अंदाजा तो मुझे था। इंडस्ट्री में यह बहुत आम बात है। सेजल अक्सर कहा करती थी कि उसे अपने माता, पिता और अपने भाई के लिए कुछ करना है। मैं हमेशा उसे सबकुछ ठीक हो जाने का दिलासा दिया करता था। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह हमारे बीच नहीं है और इस तरह हमें छोड़कर चली गई है।'

chat bot
आपका साथी