अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' ने मंगलवार को 63 लाख और जोड़े, अब 26 दिनों में कमाई हुई इतने करोड़

अगर पैनडेमिक से ठीक पहले की बात करें तो 2020 में आयी अजय देवगन की तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर सबसे सफल फिल्म है जिसने 280 करोड़ के आसपास जमा किये थे। सूर्यवंशी ने लॉकडाउन के दौरान बॉक्स ऑफिस की उस जड़ता को तोड़ने का काम किया है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 03:30 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 03:30 PM (IST)
अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' ने मंगलवार को 63 लाख और जोड़े, अब 26 दिनों में कमाई हुई इतने करोड़
Sooryavanshi 26 days box office collection. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी कोरोना काल में रिलीज हुई फिल्मों के बीच सबसे सफल बॉलीवुड फिल्म बन गयी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 26 दिनों का सफर पूरा कर लिया है और इस दौरान बेहतरीन कमाई की है।

अगर पैनडेमिक से ठीक पहले की बात करें तो 2020 में आयी अजय देवगन की तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर सबसे सफल फिल्म है, जिसने 280 करोड़ के आसपास जमा किये थे। 2020 और 2021 में विभिन्न लॉकडाउन के बीच सिनेमाघर खुलने पर कुछ फिल्में आयीं, मगर बॉक्स ऑफिस पर उन्हें सफलता नहीं मिली थी। सूर्यवंशी ने लॉकडाउन के दौरान बॉक्स ऑफिस की उस जड़ता को तोड़ने का काम किया है। फिल्म 26 दिनों में 190 करोड़ से अधिक जुटा चुकी है। 

सूर्यवंशी चौथे हफ्ते में चल रही है और चौथे मंगलवार को फिल्म ने 63 लाख का कलेक्शन किया, जिसे मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 26 दिनों का नेट कलेक्शन 190.37 करोड़ हो गया है। सूर्यवंशी, अक्षय कुमार की सबसे सफल फिल्मों में चौथे पायदान पर है। फिल्म की रफ्तार घटी है, मगर अभी सिनेमाघरों में बनी हुई है। वीकेंड्स में सूर्यवंशी के कलेक्शंस में इजाफा होता है, जिसके चलते सिनेमाघर संचालक भी फिल्म को लम्बे समय तक रखना चाहते हैं। 

फिल्म 26 नवम्बर को चौथे हफ्ते में पहुंची और वीकेंड में 4.19 करोड़ का कलेक्शन किया था। इससे पहले तीन हफ्तों में 184.93 करोड़ जमा कर चुकी थी। पहले हफ्ते में सूर्यवंशी का कलेक्शन 120.67 करोड़ रहा, जबकि दो हफ्तों बाद फिल्म ने 166.23 करोड़ बटोर लिये थे।

सूर्यवंशी 5 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 26.29 करोड़ की ओपनिंग के साथ फिल्म ने पहले दिन से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये थे। दो दिनों में सूर्यवंशी ने 50 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया था और पांचवें दिन 100 करोड़ क्लब में पहुंच गयी थी। 10 दिनों में फिल्म ने 150 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया था और 17 दिनों में 175 करोड़ के पार पहुंच चुकी थी।

chat bot
आपका साथी