Shubh Mangal Box Office Collection Day 7: पहले हफ़्ते में ख़ुद से हारे आयुष्मान खुराना, जानिए 7 दिनों की कमाई

Shubh Mangal Box Office Collection Day 7 पहले हफ़्ते में सबसे अधिक कमाई आयुष्मान की बाला ने की थी जबकि सबसे कम कमाई विक्की डोनर और बेवकूफ़ियां ने की थी।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 12:44 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 08:45 AM (IST)
Shubh Mangal Box Office Collection Day 7: पहले हफ़्ते में ख़ुद से हारे आयुष्मान खुराना, जानिए 7 दिनों की कमाई
Shubh Mangal Box Office Collection Day 7: पहले हफ़्ते में ख़ुद से हारे आयुष्मान खुराना, जानिए 7 दिनों की कमाई

नई दिल्ली, जेएनएन। आयुष्मान खुराना की फ़िल्म 'शुभ मंगल ज़्यादा सावधान' ने सिनेमाघरों में एक हफ़्ते का सफ़र पूरा कर लिया है। इस दौरान फ़िल्म  की रफ़्तार लगातार कम होती रही। आयुष्मान की पिछली कुछ फ़िल्मों के मुक़ाबले शुभ मंगल ज़्यादा सावधान ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इस फ़िल्म से ज़्यादा उम्मीदें थीं, मगर उम्मीदें परवान नहीं चढ़ीं। फ़िल्म पहले हफ़्ते में 50 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पायी है। 

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को रिलीज़ के सातवें दिन शुभ मंगल ज़्यादा सावधान ने 2.62 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके साथ फ़िल्म का 7 दिनों का नेट कलेक्शन 44.84 करोड़ हो चुका है। अब अगर इस फ़िल्म के पहले हफ़्ते की कमाई की तुलना आयुष्मान की पिछली फ़िल्मों से करें तो उनकी टॉप 10 फ़िल्मों में यह चौथे स्थान पर आती है-  बाला- 72.24 करोड़ (2019) ड्रीम गर्ल- 72.20 करोड़ (2019) बधाई हो- 66.10 करोड़ (2018) शुभ मंगल ज़्यादा सावधान- 44.84 करोड़ (2020) आर्टिकल 15- 34.16 करोड़ (2019) अंधाधुन- 28 करोड़ (2018) शुभ मंगल सावधान- 24.03 करोड़ (2017) बरेली की बर्फ़ी- 18.72 करोड़ (2017) नौटंकी साला- 17.85 करोड़ (2013) विक्की डोनर (डेब्यू), बेवकूफ़ियां- 13 करोड़ (2012, 2014)

(बॉक्स ऑफ़िस आंकड़े कोईमोई डॉट कॉम के अनुसार हैं)

उपरोक्त लिस्ट में देखा जा सकता है कि पहले हफ़्ते में सबसे अधिक कमाई 'बाला' ने की थी, जबकि सबसे कम कमाई 'विक्की डोनर' और 'बेवकूफ़ियां' ने की थी। इन सभी फ़िल्मों में सिर्फ़ 'नौटंकी साला' और 'बेवकूफ़ियां' फ्लॉप रही हैं, बाकी सब हिट या सुपरहिट फ़िल्में हैं। पिछले कुछ अर्से से जिस तरह से आयुष्मान की फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर प्रदर्शन किया, उससे अनुमान था कि शुभ मंगल ज़्यादा सावधान कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बना सकती है। मगर फ़िल्म दर्शकों को कम पसंद आ रही है।

आज (28 फरवरी) से 'शुभ मंगल...' को ज़्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है, क्योंकि इसके सामने तापसी पन्नू की 'थप्पड़' आ गयी है। अनुभव सिन्हा निर्देशित फ़िल्म को लेकर काफ़ी बज़ है और यह ठीकठाक दर्शक चुरा सकती है।

यह भी पढ़ें: बहिष्कार की अपील के बीच पहले दिन इतनी कमाई कर सकती है तापसी पन्नू की थप्पड़

पहले हफ़्ते में बॉक्स ऑफ़िस पर सफ़र

21 फरवरी को रिलीज़ हुई शुभ मंगल ज़्यादा सावधान ने पहले शुक्रवार को 9.55 करोड़ कमाये थे, जबकि शनिवार को कलेक्शंस में बढ़ोत्तरी हुई और 11.08 करोड़ जमा कर लिये थे। वहीं रविवार को भी कमाई बढ़ी और कलेक्शंस 12.03 करोड़ पर पहुंच गये थे। सोमवार को फ़िल्म ने 3.87 करोड़ का कलेक्शन किया था। पांचवें दिन यानि मंगलवार को 3.07 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि बुधवार को 2.62 करोड़ का कलेक्शन किया था।

#ShubhMangalZyadaSaavdhan fares below expectations in Week 1... Healthy weekend, slides downwards on weekdays... Weekend 2 pivotal... Fri 9.55 cr, Sat 11.08 cr, Sun 12.03 cr, Mon 3.87 cr, Tue 3.07 cr, Wed 2.62 cr, Thu 2.62 cr. Total: ₹ 44.84 cr. #India biz. #SMZS— taran adarsh (@taran_adarsh) February 28, 2020

शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में होमोफोबिया पर चोट की गयी है, मगर मज़ाकिया अंदाज़ में। फ़िल्म में आयुष्मान के साथ जीतेंद्र कुमार यानि जीतू पैरेलल लीड रोल में हैं। जीतू को दर्शक वेब सीरीज़ के ज़रिए पहचानते हैं। गजराज राव और नीना गुप्ता ने जीतू के किरदार के माता-पिता के रोल निभाये हैं। फ़िल्म को समीक्षकों ने भी अच्छी रेटिंग दी थी। सभी ने आयुष्मान खुराना के काम की जमकर तारीफ़ की। 

chat bot
आपका साथी