Box Office: अमिताभ-राजेश खन्ना की आनंद के बाद 'उरी', ऐसा सम्मान और करोड़ों कमाई

उरी सर्जिकल स्ट्राइक आईएमडीबी की टॉप इंडियन फिल्म लिस्ट में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की आनंद के बाद दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 03:12 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 12:25 PM (IST)
Box Office: अमिताभ-राजेश खन्ना की आनंद के बाद 'उरी', ऐसा सम्मान और करोड़ों कमाई
Box Office: अमिताभ-राजेश खन्ना की आनंद के बाद 'उरी', ऐसा सम्मान और करोड़ों कमाई

मुंबई। विक्की कौशल की फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफ़िस पर शुरू से जो जोश बनाये रखा है उसमें कमी नहीं आई है l ये फिल्म अब 41 दिन पुरानी हो गई है लेकिन फिर भी फिल्म को देखने के लिए लोगों का रुझान बना हुआ है l 

विक्की के साथ यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना ने दर्शकों के दिलों में जो जगह बनाई है उसी का परिणाम है कि फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 41 वें दिन यानि इस बुधवार को 1 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया और कुल कमाई अब 229 करोड़ 77 लाख रूपये हो गई है l इस कमाई में पांच हफ़्तों में 218 करोड़ 97 लाख रूपये जोड़े गए हैं l  इस हफ़्ते में फिल्म आसानी से 230 करोड़ के पार पहुंच जायेगी l

उरी सर्जिकल स्ट्राइक, आईएमडीबी की टॉप इंडियन फिल्म लिस्ट में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की आनंद के बाद दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है l हालांकि इस लिस्ट में मलयालम की मोहन लाल स्टारर दृश्यम दूसरे और कमल हासन की तमिल फिल्म नायकन चौथे स्थान पर है l कम्प्लीट लिस्ट में उरी का तीसरा स्थान है l इस लिस्ट में 250 फिल्में हैं जिन्हें यूजर्स की औसत रैंकिंग के हिसाब से जगह दी गई है l उरी को 8.6 का रैंक मिल गया है जबकि अमिताभ और राकेश खन्ना की आनंद को 8.7 रैंकिंग है l  

नायकन और दृश्यम भी 8.6 के रैंक पर हैं। अमोल पालेकर की गोलमाल और अनुराग कश्यप की ब्लैक फ्राईडे 8.5 की रैंकिंग पर हैं जबकि आयुष्मान खुराना की अंधाधुन को 8.4 की रैंकिंग है l

सिर्फ 840 स्क्रीन्स में चल रही इस फिल्म की लाइफ़ टाइम कमाई 240 करोड़ के पार तक जा सकती है और यदि ऐसा हुआ तो रणवीर सिंह की सिंबा के 240 करोड़ 31 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को उरी आसानी से पीछे छोड़ देगी। लेकिन दिक्कत ये भी है कि इस शुक्रवार से मल्टी स्टारर टोटल धमाल रिलीज़ हो रही है l बड़े सितारे और कॉमेडी जॉनर होने के कारण फिल्म को लेकर अच्छी बज़ है l 

जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी, ये फिल्म उसी पर है l विक्की कौशल इस फिल्म से अब बड़े सितारों की लिस्ट में शामिल होने को तैयार हैं l उन्हें बॉलीवुड में आये हुए सात साल हुए और अब तक 11 फिल्मों में काम कर चुके हैं l सिर्फ एक साल के भीतर राज़ी से 100 करोड़ , संजू से 300 करोड़ और उरी से 200 करोड़ कमाई कर वो बहुत ही जल्द आल टाइम ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल हो गए हैं l  

यह भी पढ़ें: कपिल के ‘सिद्धू’ पर Total Ban के लिए उठाया गया ये कदम

chat bot
आपका साथी