Gully Boy Box Office Collection: सातवें दिन फिसली रणवीर-अलिया की फिल्म, 100 करोड़ अब...

Gully Boy Box Office Collection- फिल्म गली बॉय रैपर डिवाइन उर्फ विवियन फर्नांडीस और नैज़ी उर्फ़ नावेद शेख की लाइफ़ की कहानी पर है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:47 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:25 AM (IST)
Gully Boy Box Office Collection: सातवें दिन फिसली रणवीर-अलिया की फिल्म, 100 करोड़ अब...
Gully Boy Box Office Collection: सातवें दिन फिसली रणवीर-अलिया की फिल्म, 100 करोड़ अब...

मुंबई। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ने अपनी रिलीज़ के सात दिनों में 95 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है और उम्मीद की जा रही है कि लॉन्ग वीकेंड के साथ आठ दिनों का हफ्ता पूरा करने पर फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जायेगी l 

एक तरफ़ उरी सर्जिकल स्ट्राइक देश भर से अच्छी कमाई कर रही है तो दूसरी तरफ़ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ने मेट्रो सिटीज़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात दिनों में करीब 95  करोड़ 20 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है l ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय ने अपनी रिलीज़ के सातवें दिन यानि पहले बुधवार को करीब 6 करोड़ 5 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। जिस तरह से फिल्म का ट्रेंड चल रहा है उम्मीद की जा रही है कि आठ दिनों के हफ़्ते के पूरा होने पर फिल्म 100 करोड़ रूपये की कमाई कर लेगी l लेकिन सातवें दिन फिल्म के कलेक्शन में जिस तरह की कमी आई है, कलेक्शन यदि उससे भी कमजोर होते हैं तो 100 करोड़ पूरा होने में नौंवा दिन भी लगेगा l 

गली बॉय को मेट्रोज़ से अच्छे कलेक्शन मिल रहे हैं l फिल्म को 19 करोड़ 40 लाख रूपये के ओपनिंग लगी थी । वेलंटाइन डे के दिन रिलीज़ हुई और फिल्म को चार दिनों का लॉन्ग वीकेंड मिला। इस फिल्म का बजट 50 से 55 करोड़ के बीच बताया जाता है l फिल्म को दुनिया भर में 4101 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है जिसमें से भारत में 3350 और ओवरसीज में 751 स्क्रीन्स हैं l

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म में कल्कि, विजय राज और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी बड़ा रोल निभाया है l ये रणवीर की अब तक की फिल्मों से हट कर है। फिल्म गली बॉय, रैपर डिवाइन उर्फ विवियन फर्नांडीस और नैज़ी उर्फ़ नावेद शेख की लाइफ़ की कहानी पर है। धारावी के रैपर के संघर्ष और उसके सपनों को दिखाती इस कहानी में एक नौजवान मुराद (रणवीर सिंह) जीवन की तमाम सारी विपरीत परिस्थितियों में रहा है। वो अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड सफीना (आलिया भट्ट) के साथ एक आम ज़िंदगी जी रहा है। लेकिन, साथ ही साथ उसे लिखने का जुनून है।

यह भी पढ़ें: Box Office: कल से Multi Starrer टोटल धमाल, इतने करोड़ की ओपनिंग का अनुमान

chat bot
आपका साथी