सोमवार को भी कायम रहा सलमान खान का जलवा, 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' ने चार दिनों में कर ली इतनी कमाई

अंतिम- द फाइनल ट्रुथ गैंगस्टर फिल्म है जिसे महेश मांजरेकर ने निर्देशित किया है। फिल्म में सलमान के ब्रदर-इन-लॉ आयुष शर्मा एक गैंगस्टर के किरदार में हैं जबकि सलमान ने फिल्म में एक सिख पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है। फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 02:30 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 02:30 PM (IST)
सोमवार को भी कायम रहा सलमान खान का जलवा, 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' ने चार दिनों में कर ली इतनी कमाई
Antim The Final Truth Day 4 collections. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रुथ ने सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमक बरकरार रखी। वर्किंग वीक शुरू होने के साथ ही फिल्म के कलेक्शंस में गिरावट आती है, मगर अंतिम के कलेक्शंस में इतनी गिरावट नहीं आयी कि निर्माताओं को चिंता हो।

बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट के अनुसार फिल्म ने सोमवार को 3.24 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अंतिम का चार दिनों का नेट कलेक्शन 21.85 करोड़ हो गया है। 26 नवम्बर को रिलीज हुई फिल्म ने 5.03 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि शनिवार को 6.03 करोड़ और रविवार को 7.55 करोड़ का कलेक्शन किया। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 18.61 करोड़ बटोर लिये। ट्रेड जानकारों के अनुसार, फिल्म महाराष्ट्र सर्किट में अच्छा बिजेनस कर रही है। 

अंतिम को लेकर सलमान के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा गया, जिसकी झलक खुद सलमान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की। सलमान ने दो वीडियो शेयर किये थे। एक में उनके फैंस थिएटर के अंदर जश्न मनाते हुए आतिशबाजी जला रहे थे। दूसरे वीडियो में फैंस सलमान के एक पोस्टर पर दूध चढ़ाते नजर आये। सलमान ने दोनों ही गतिविधियों का विरोध करते हुए फैंस से ऐसा ना करने की गुजारिश भी की।

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

अंतिम- द फाइनल ट्रुथ गैंगस्टर फिल्म है, जिसे महेश मांजरेकर ने निर्देशित किया है। फिल्म में सलमान के ब्रदर-इन-लॉ आयुष शर्मा एक गैंगस्टर के किरदार में हैं, जबकि सलमान ने फिल्म में एक सिख पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है। फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। 

आयुष की यह दूसरी फिल्म है। उन्होंने लवयात्री से बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू किया था। अंतिम के लिए आयुष ने अपनी फिजीक पर भी काफी काम किया और सलमान के सामने खड़े होने के लिए एक सॉलिड बॉडी तैयार की। फिल्म में दोनों के बीच फाइट के भी कुछ दृश्य हैं। 

सलमान 2019 में दबंग 3 के बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं। इस बीच उनकी फिल्म राधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। बाद में एक-दो जगह इसे टोकन रिलीज के तौर पर सिनेमाघरों में उतारा गया था। 

chat bot
आपका साथी