World Earth Day: दीया मिर्जा, कटरीना कैफ समेत इन सेलेब्स ने 'अर्थ डे' के मौके शेयर की पोस्ट , कहा- ‘कोविड ने दिया प्रकृति से टूटे संबंधो का सबूत’

दुनिया भर में गुरूवार 22 अप्रैल को वर्ल्ड ‘अर्थ डे’ मनाया जा रहा है। लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते लोग घरों से अर्थ डे पर अपने विचार शेयर कर रहे हैं। ऐसे में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर कर सवाल कर रहे हैं।

By Nitin YadavEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 03:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 03:45 PM (IST)
World Earth Day: दीया मिर्जा, कटरीना कैफ समेत इन सेलेब्स ने 'अर्थ डे' के मौके शेयर की पोस्ट , कहा- ‘कोविड ने दिया प्रकृति से टूटे संबंधो का सबूत’
Dia Mirza, Katrina Kaif, Siddharth Malhotra including these celebs shared their views on 'Earth Day. photo source @instagram.

नई दिल्ली, जेएनएन। दुनिया भर में गुरूवार 22 अप्रैल को वर्ल्ड ‘अर्थ डे’ मनाया जा रहा है। लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते लोग घरों से अर्थ डे पर अपने विचार शेयर कर रहे हैं। ऐसे में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी अर्थ डे पर अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर कर सवाल कर रहे हैं।

अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर काफी मुखर रहती हैं। दीया मिर्जा ने यूएन के सेक्रेटरी जनरल ऑफ यूएन एंटोनियो गुटेरेस के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा, ‘कोविड-19 महामारी ने हमें प्रकृति के साथ हमारे टूटे हुए संबंधों के बारे में सबूत दिया है कि इंसानों का कष्ट केवल और केवल तब ही कम होगा, जब हम क्लाइमेंट एक्शन के लिए एक साथ आएंगे। हम अपनी पृथ्वी के स्वास्थ्य को एक बार फिर से पुनर्स्थापित कर सकें।’ साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर पर जी बोस्टान की कविता को भी शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

वहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लाइव वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पर्यावारण को लेकर वानी मुर्ति के साथ बात चीत करती नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘हमें आधिकारियों को पर्यावरण के लिए जिम्मेदार ठहराना चाहिए और व्यक्तिगत तौर पर खुद भी इसके बदलाव के लिए प्रयास करने चाहिए। हमे पहले से ज्यादा तेजी से काम करने की जरूरत है। हर एक इंसान बेशक इसमें मदद कर सकता है। लेकिन उसके साथ-साथ स्थायी जीवनशैली के लिए हमें सरकारों, उद्योग और समाज को जवाबदेह बनाने की जरूरत है। हमें वैज्ञानिक तथ्यों का प्रचार और प्रसार की जरूरत है, जो अब पहले से कहीं ज्यादा आसान है। पर्यावरण और वाइल्ड लाइफ को बचाने वाले कैंपेन से हमे जुड़ना चाहिए और हमारे ग्रह को बचाने के लिए हर एक शख्स को इसके लिए काम करना होगा। ताकि ये बेहतर विश्व बन सकें।’

The #Covid19 pandemic has given us heartbreaking evidence of the consequences of our broken relationship with nature. Human suffering can and will be reduced only and only if we come together for #ClimateAction. We can and must restore our Earth’s health 🦋 #ActNow #EarthDay2021 https://t.co/e6ukyJmTAo" rel="nofollow

— Dia Mirza (@deespeak) April 22, 2021

वहीं एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया है, जिसमें एक हरी-भरी जगह खड़ी होकर पोज देती नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने राल्फ वाल्डो इमर्सन और अल्बर्ट आइंस्टीन के कोट्स को शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

साथ ही अभिनेत्री नेहा धूपिया ने वर्ल्ड अर्थ डे की शुभकामनाएं देते हुए अपने आधिकारी ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वो अपनी बेटी के साथ मस्ती कर रही हैं।

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अर्थ डे की शुभकामनाएं दी हैं। वीडियो पर अभिनेता समुद्र किनारे बैठ कर नजर आ रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘जब हम प्रकृति की दिनचर्या से छेड़छाड़ नहीं करते हैं, तो हम इसे खिलने की अनुमति देते हैं...।’

 

View this post on Instagram

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

वहीं फिल्ममेकर शेखर कपूर ने भी ‘अर्थ डे’ के मौके पर ट्वीट कर लिखा, ‘जो भी मौजूद है वो प्रकृति है और प्रकृति सभी को समान रूप से प्यार करती है। हम पृथ्वी को हमारा ग्रह कहते हैं। पर ये हमारा नहीं है और प्रकृति जो कुछ भी करेंगी उससे हम बचे रहेंगे। इससे पृथ्वी ग्रह बचा रहेगा।’

Lessons of Life : All that exists is nature. Nature loves all equally. We arrogantly call Earth ‘Our Planet’. It does not belong to us. And Nature will survive whatever we do. Planet Earth will survive.

We may not. #EarthDay— Shekhar Kapur (@shekharkapur) April 21, 2021

साथ ही करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, अर्जुन रामपाल और साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू ने पोस्ट शेयर कर प्रकृति के प्रति अपना व्यवहार बदलने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी