Kesari Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

अक्षय कुमार को उनकी पलटन के साथ देखा जा सकता है जो कि सिख अवतार में नज़र आ रही है। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगी।

By Rahul soniEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 11:28 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 07:58 AM (IST)
Kesari Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा
Kesari Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

मुंबई। अक्षय कुमार की 'केसरी' का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है। अक्षय की इस साल रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म होगी। खास बात यह है कि, इस फिल्म के ट्रेलर ने धमाल कर दिया है। 24 घंटे के अंदर फिल्म को 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 

ट्रेलर की शुरुआत में अक्षय कुमार बोलते हैं कि इन गोरो ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिंदुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं। आज जवाब देने का वक्त आ गया है। पूरे ट्रेलर में अक्षय कुमार अपने किरदार को बड़े पर्दे पर बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करते नजर आते हैं। शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक है और कमाल का कैमरा वर्क है। इससे पहले फिल्म के कई नए पोस्टर्स जारी किए गए जिसमें उस गर्व की कहानी का अक्स उभरता है, जो दशकों पहले इतिहास में दर्ज़ हो गई थी।

#KesariTrailer CREATING A STORM! 20 million views in 24 hours🔥https://t.co/H2n405qkzT@akshaykumar @ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ #Kesari pic.twitter.com/q1y4aCbDf5

— Dharma Productions (@DharmaMovies) February 22, 2019

अक्षय कुमार को उनकी पलटन के साथ देखा जा सकता है, जो कि सिख अवतार में नज़र आ रही है। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की एक टैग लाइन है – 'आज मेरी पगड़ी भी केसरी । जो बहेगा वो लहू भी केसरी और मेरा जवाब ही केसरी'। राज कंवर के असिस्टेट रह चुके अनुराग सिंह निर्देशित ये फिल्म भारतीय जांबाजों के वीरता और साहस की कहानी है। बैटल ऑफ सारागढ़ी यानि सारागढ़ी का युध्द 12 सितम्बर 1897 को अंग्रेजों और अफ़्ग़ान ओराक्ज़ई जनजातियों के बीच लड़ा गया था। यह अब के पाकिस्तान में स्थित उत्तर-पश्चिम फ्रण्टियर प्रान्त (खैबर-पखतुन्खवा) में हुआ। तब सिख ब्रिटिश फ़ौज में सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन थी जिसमें 21 सिख थे, जिन पर 10000 अफगानों ने हमला किया था। सिखों का नेतृत्व कर रहे हवालदार ईशर सिंह ने मरते दम तक लड़ने का फैसला किया। इसे सैन्य इतिहास में इतिहास के सबसे महान अन्त वाले युद्धों में से एक माना जाता है। जंग के दो दिन बाद दूसरी ब्रिटिश भारतीय सेना ने उस जगह पर फिर कब्ज़ा कर लिया था। सिख सैनिक इस युद्ध की याद में 12 सितम्बर को सारागढ़ी दिवस मनाते हैं l केसरी, सारागढ़ी के युद्ध की कहानी है। 

फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने उस समय की इंडो-ब्रिटिश आर्मी का नेतृत्व किया था। ये वही फिल्म है जिसके लिए सलमान ने भी प्रोड्यूस करने की दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन वो बाद में हट गए। फिल्म केसरी 21 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले 'केसरी' के सेट पर आग लग गई थी। जिसमें 8 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। हालांकि सेट का बीमा होने के चलते बीमा कंपनियों द्वारा मिल गया था। 

chat bot
आपका साथी