कंगना की बहन ने शेयर किया ‘बॉलीवुड के दंगा ब्रिगेड गैंग’ का वीडियो, कहा, ‘कितने जहरीले हैं ये’

Rangoli calls Swara Bhasker Anurag Kashyap Javed Akhtar Video Venomous इस वीडियो को अब तक तेरा हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 05:25 PM (IST)
कंगना की बहन ने शेयर किया ‘बॉलीवुड के दंगा ब्रिगेड गैंग’ का वीडियो, कहा, ‘कितने जहरीले हैं ये’
कंगना की बहन ने शेयर किया ‘बॉलीवुड के दंगा ब्रिगेड गैंग’ का वीडियो, कहा, ‘कितने जहरीले हैं ये’

नई दिल्ली, जेएनएनl सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें एजाज खान, जावेद जाफरी, स्वरा भास्कर, सुशांत सिंह, जीशान अयूब, अनुराग कश्यप, जावेद अख्तर और पूजा भट्ट को देखा जा सकता हैl इस वीडियो को ‘बॉलीवुड के दंगा ब्रिगेड गैंग’ नाम दिया गया हैl

इसमें इन सभी को भड़काऊ भाषण देते हुए देखा जा सकता हैl इस वीडियो को दो वेरीफाइड अकाउंट से ट्वीट किया गया हैl एक यूजर ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरे बॉलीवुड के कैरेक्टर कलाकारों को नमस्ते, क्या आप मुझे बताएंगे कि आप कौन सी भूमिका निभा रहे हैं?’

Kitne zehreele hain yeh sab... https://t.co/5nwfFCnGog" rel="nofollow

— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 28, 2020

इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने लिखा है, ‘कितने जहरीले हैं यह सबl’ गौरतलब है कि यह सभी सीएए का विरोध कर रहे हैं और इनके अलग-अलग भाषणों को मिलाकर इस वीडियो को बनाया गया हैl इसे अब तक तेरा हजार से ज्यादा बार देखा जा  चुका हैंl इनमें से कुछ कलाकारों पर दिल्ली में दंगा भड़काने का आरोप लगाकर केस चलाने की बात भी दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर कर की गई हैl

We Demand the arrest @ReallySwara in Delhi riots..

Kapil mishra supported CAA and he is criminal but the stone pelters, violence creators in Delhi are peace lovers.. shame to swara bhaskar and her anti national gang.#ArrestSwaraBhaskar pic.twitter.com/5isov7dG2O

— Sujit Kumar jena (@sujitjenabjp) February 27, 2020

इतना ही नहीं हाल ही में स्वरा भास्कर को लेकर अरेस्ट स्वरा भास्कर नाम से हैशटैग भी चलाया गया थाl स्वरा भास्कर को एक निजी चैनल के डिबेट शो में भी CAA पर बात करते समय ज्ञान की कमी नजर आने पर भी ट्रोल किया गया थाl स्वरा भास्कर ने शो के दौरान खुद स्वीकार किया था कि उन्होंने नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 पूरा नहीं पढ़ा हैंl

WHY is this woman still free after such hateful tweets? pic.twitter.com/AJCp23QDzV— Shefali Vaidya. (@ShefVaidya) February 28, 2020

वहीं एजाज खान, जावेद जाफरी, सुशांत सिंह, जीशान अयूब, अनुराग कश्यप, जावेद अख्तर और पूजा भट्ट को भी कई मौकों पर CAA का विरोध करते समय आक्रामक होते हुए देखा गया हैं और कई मौकों पर तथ्यों के आधार पर नहीं बल्कि अपनी निजी राय पर लोगों से बहस करते देखा गया हैंl

Dear @delhipolice isnt this inciting and provoking people against men in uniform by 🐍 @ReallySwara

She is the one who was continuously asking people to hit the streets

She is one of the chief conspirator of #DelhiRiots2020 #ArrestSwaraBhaskar pic.twitter.com/3OOZsgFPTi— Ramesh Solanki (@Rajput_Ramesh) February 27, 2020

इस वीडियो पर अभीतक इनमें से किसी ने कोई जवाब नहीं दिया हैंl

chat bot
आपका साथी