जब वाजिद ख़ान ने पापा के लिए लिखा था इमोशनल पोस्ट, ‘आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं पापा’

बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान ने 1 जून 2020 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 08:24 AM (IST)
जब वाजिद ख़ान ने पापा के लिए लिखा था इमोशनल पोस्ट, ‘आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं पापा’
जब वाजिद ख़ान ने पापा के लिए लिखा था इमोशनल पोस्ट, ‘आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं पापा’

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान ने 1 जून 2020 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वाजिद लंबे वक्त से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। कुछ वक्त पहले ही उन्हें बई के Suvarna Hospital में भर्ता करवाया गया जहां उन्होंने आखिरी सांस ली और अपनी आंखें हमेशा के लिए बंद कर लगीं।

वाजिद के गुज़र जान के बाद उनसे जुड़ी यादें जैसे उनकी फोटोज़,वीडियोज़ गाने सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इस बीच वाजिद खान के एक ट्वीट काफी चर्चा में है जो उन्होंने अपने पापा को याद करते हुए उनकी डेथ एनिवर्सरी पर लिखा था। ये ट्वीट करीब एक साल पुराना है, लेकिन वाजिद ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर पिन टू टॉप कर रखा था।

वाजिद ने 3 जुलाई 2019 को ट्विटर पर पिता और भाई साजिद की फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने पापा को याद करते हुए लिखा था, ‘आपके बिना 6 साल बीत गए पापा। लेकिन एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब हमने आपको याद ना किया हो। जिंदगी बहुत बदल गई है, लेकिन हर बीते दिन के साथ मैं आपको और ज्यादा मिस कर रहा हूं। आपकी कमी बहुत महसूस होती है। फिर से आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं। लव यू, मिस यू हमेशा’।

Six years hv just passed away without you PAPPA... Not a single day goes without thinking of you... Life has changed a lot but I miss you more n more as days passes... Aap ki kami bahut Mehsoos hoti hai... waiting till I meet you again...Love you miss you forever pic.twitter.com/vo9L1xopD7

— Wajid Khan (@wajidkhan7) July 3, 2019

आपको बता दें कि वाजिद खान सिर्फ 42 साल के थे। उनका यूं अचानक चले जाना सभी के लिए शॉकिंग खबर थी। सोमवार को पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक का महौल था। सिंगर से लेकर एक्टर तक हर कोई वाजिद के जाने से सदमे में था। सेलेब्स से लेकर आम लोगों तक ने सोशल मीडिया पर वाजिद खान को श्रद्धांजलि देते हुए नम आखों से विदा किया।

chat bot
आपका साथी