इस तरह मिला था निगेटिव किरदार निभाने वाले विवान भटेना को 'हनुमान जी' का रोल, बताई पूरी कहानी

विवान आगामी दिनों में अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगे। उनका कहना हैटीवी पर रोमांच महसूस होना जब बंद हो गया तब मैंने नई राह पर बढऩे का फैसला किया। रोहित शेट्टी के साथ सूर्यवंशी की शूटिंग में मेरा एक साल का वक्त गया।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 02:28 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 02:28 PM (IST)
इस तरह मिला था निगेटिव किरदार निभाने वाले विवान भटेना को 'हनुमान जी' का रोल, बताई पूरी कहानी
Photo Credit - Vivan Bhatena Instagram Photo Screenshot

दीपेश पांडेय, मुंबई। 'दंगल', 'जुड़वा 2' और 'हेट स्टोरी 4' जैसी फिल्मों के अभिनेता विवान भटेना वेब सीरीज 'रामयुग' में हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। रामराज्य को दर्शाती यह वेब सीरीज आज से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'वैदेही और 'मायका' जैसे धारावाहिकों से घर-घर अपनी पहचान बनाने वाले विवान का ध्यान अब फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर है। वह साझा कर रहे हैं इस शो, अभिनय सफर और निजी जिंदगी की बातें...

 

View this post on Instagram

A post shared by Vivan Bhathena (@vivanbhathena_official)

सकारात्मक किरदार की चुनौतियां

ज्यादातर निगेटिव किरदार निभाने वाले विवान हनुमान का किरदार मिलने की कहानी बताते हैं, 'इस शो के निर्माता मुझे पहले से ही जानते हैं। उन्होंने मुझे फोन पर बताया कि निर्देशक कुणाल कोहली मुझसे 'रामयुग' के सिलसिले में मिलना चाहते हैं। तब लगा था कि शायद मुझे रावण का किरदार मिलेगा, लेकिन कुणाल ने मुझे हनुमान के किरदार का प्रस्ताव देकर चौंका दिया। उन्होंने कहा कि तुमने इससे पहले बहुत निगेटिव किरदार निभाए हैं, यह सकारात्मक किरदार है। तुम्हारे लिए चुनौतीपूर्ण भी होगा। हनुमान के किरदार में प्रोस्थेटिक मेकअप, आभूषणों के साथ सही हाव-भाव व डायलॉग बोलना वास्तव में चुनौतीपूर्ण था।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Vivan Bhathena (@vivanbhathena_official)

20 किलो की गदा के साथ कसरत

हनुमान के किरदार के लिए विवान ने अपने लुक पर काफी काम किया। वह बताते हैं, 'हनुमान जी की बलवान छवि को देखते हुए मुझे अपने शरीर को सुगठित बनाने के लिए मेहनत करना जरूरी लगा। शो में इस्तेमाल होने वाली गदा 20 किलो की थी और उसे एक हाथ से ही उठाकर मुझे सारे एक्शन करने थे। इसके लिए मैंने गदा के साथ ही काफी कसरत की। मैंने अपनी आवाज और भावनाओं को किरदार के अनुसार ढालने की कोशिश की। मैं किरदार में हनुमान जी के बल और वीरता के साथ उनके भावनात्मक पहलुओं को भी दिखाना चाहता था। मेरे लिए इस किरदार में श्री राम के प्रति हनुमान जी का समर्पण भाव दिखाना जरूरी था।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Vivan Bhathena (@vivanbhathena_official)

चाहत यही कि पहुंच बढ़े

इस शो की शूटिंग साल 2018 में ही एक फिल्म के तौर पर पूरी हो गई थी, वेब सीरीज के प्रारूप में रिलीज होने में करीब तीन वर्ष का वक्त लगा। इस पर विवान का कहना है, 'हम तो कलाकार हैं, काम करने के बाद रिलीज की चिंता छोड़ देते हैं। कुछ सप्ताह पहले मुझे फोन आया कि प्रोजेक्ट रिलीज हो रहा है, आपका वॉइस ओवर चाहिए। खुशी है कि हमारी मेहनत लोगों के सामने आ रही है। वेब सीरीज के प्रारूप में रिलीज होने से इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोग देखेंगे। महामारी के दौर में इस तरह के शो लोगों में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेंगे।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Vivan Bhathena (@vivanbhathena_official)

बातें निजी जिंदगी व सोच की

मौजूदा दौर में काम बंद होने के बाद विवान अपनी दो साल की बेटी के साथ क्वालिटी वक्त बिता रहे हैं। वह बताते हैं, 'इस दौरान शूटिंग पर ब्रेक है, इसलिए मैं अपनी बच्ची के साथ वक्त बिता रहा हूं। बच्चों की परवरिश हमें धैर्य का पाठ सिखाती है। हमारे भी परिपक्वता आ जाती है।'

विवान आगामी दिनों में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे। उनका कहना है,'टीवी पर रोमांच महसूस होना जब बंद हो गया तब मैंने नई राह पर बढऩे का फैसला किया। रोहित शेट्टी के साथ 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में मेरा एक साल का वक्त गया। इसी बीच मुझे 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का भी प्रस्ताव मिला था, लेकिन वक्त की कमी के कारण मैं वह फिल्म नहीं कर पाया। कॅरियर में तो उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं। असफलताएं इंसान को मजबूत बनाती है और जमीन से जुड़े रहना सिखाती हैं।'

chat bot
आपका साथी