Pulwama Terror Attack: सलमान, कंगना, अजय सहित फिल्मी सितारों ने किया कड़ा फैसला

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका बहुत ही अच्छी चली हैl पुलवामा हमले को लेकर वो भी आहात हैंl गुस्से में तो उन्होंने शबाना आज़मी को ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ वाली बता दिया था l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 04:05 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:06 AM (IST)
Pulwama Terror Attack: सलमान, कंगना, अजय सहित फिल्मी सितारों ने किया कड़ा फैसला
Pulwama Terror Attack: सलमान, कंगना, अजय सहित फिल्मी सितारों ने किया कड़ा फैसला

मुंबईl पुलवामा में वेलंटाइन डे के दिन सी आर पी एफ के जवानों को लेकर जा रहे जवानों के काफिले पर आत्मघाती दस्ते के आतंकी ने हमला किया जिससे 40 जवान शहीद हो गएl देश में इसको लेकर गुस्सा और गम भी हैl लोग अपने अपने तरीके से बात कर रहे हैं और कुछ कड़े कदम भी उठा रहे हैंl

बॉलीवुड का भी खून खौला है और विरोध में मुंबई में प्रदर्शन भी किया गया हैl लेकिन जवानों की शहादत के इस मौके पर फिल्म वाले न तो किसी तरह का जश्न मनाना चाहते हैं और न ही पाकिस्तान से कोई वास्ता रखना चाहते हैंl अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल 22 मार्च को रिलीज़ होने वाली है, जिसके वो एक प्रोड्यूसर भी हैंl उन्होंने पुलवामा हमले के विरोध में अपनी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ न करने का निर्णय किया हैl

In light of the current situation the team of Total Dhamaal has decided to not release the film in Pakistan.

— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 18, 2019

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका बहुत ही अच्छी चली हैl पुलवामा हमले को लेकर वो भी आहात हैंl गुस्से में तो उन्होंने शबाना आज़मी को ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ वाली बता दिया था, जिस पर विवाद हुआl कंगना, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी की सफ़लता को लेकर एक पार्टी देना चाहती थींl ये पार्टी इसी हफ़्ते होने वाली थी लेकिन कंगना ने पुलवामा की घटना को देखते हुए पार्टी रद्द कर दी हैl

उधर सलमान खान ने भी रविवार को अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म नोटबुक का ट्रेलर लॉन्च तय किया था लेकिन पुलवामा हमले के बाद के हालात को देखते हुए उन्होंने भी इस इवेंट को रद्द कर दियाl इस फिल्म में नूतन की ग्रैंडडॉटर प्रनूतन बहल और ज़हीर इकबाल लीड रोल में हैं और ये दोनों की डेब्यू फिल्म हैl

My heart goes out for the Jawans of our beloved country and their families who lost their lives as martyrs to save our families... #YouStandForIndia

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 14, 2019

यह भी पढ़ें: Pulwama Terror Attack: आतिफ़ असलम और राहत फ़तेह अली को करारा जवाब, हुई ये कार्रवाई

chat bot
आपका साथी