सलमान ख़ान को स्टार बनाने वाले निर्माता राजकुमार बड़जात्या को बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि

महेश भट्ट ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- अलविदा सर। मैं जितन निर्माताओं से मिला हूं आप उनमें सबसे साहसी हो। सारांश आपके मुझमें असीमित विश्वास की वजह से बन सकी।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 10:57 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 08:16 AM (IST)
सलमान ख़ान को स्टार बनाने वाले निर्माता राजकुमार बड़जात्या को बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि
सलमान ख़ान को स्टार बनाने वाले निर्माता राजकुमार बड़जात्या को बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई। सलमान ख़ान के फ़िल्मी करियर को आसमान पर पहुंचाने में कुछ फ़िल्ममेकर्स का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। इनमें से एक हैं राजकुमार बड़जात्या, जिन्होंने सलमान ख़ान के करियर की पहली बड़ी कामयाबी मैंने प्यार किया को प्रोड्यूस किया था, जबकि इस फ़िल्म से उनके बेटे सूरज बड़जात्या ने निर्देशकीय पारी शुरू की थी। फ़िल्म ने सलमान को कहां से कहां पहुंचा दिया था, यह सब जानते हैं। 

गुरुवार की सुबह राजकुमार बड़जात्या का निधन हो गया था और शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। राजश्री प्रोडक्शंस से जुड़े रहे कलाकार अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे। इनमें सचिन, मोहनीश बहल, भाग्यश्री, महेश भट्ट, सोनी राजदान और अविनाश बधावन शामिल हैं। 

बताया जाता है कि राजकुमार बड़जात्या किसी बीमारी के चलते मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती थे।

राजकुमार बड़जात्या ने राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले लगभग 20 फ़िल्मों को प्रोड्यूस किया, जिनमें 1972 की पिया का घर, मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, विवाह, मैं प्रेम की दीवानी हूं और प्रेम रतन धन पायो जैसी फ़िल्मों को प्रोड्यूस किया था। राजकुमार बड़जात्या की आख़िरी प्रोड्यूस्ड फ़िल्म 'हम चार' है, जो पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुई थी।

राजश्री बैनर अपनी पारिवारिक और साफ़-सुथरी फ़िल्में बनाने के लिए जाना जाता है। वक़्त की ज़रूरत के हिसाब से सिनेमा बदलता रहा, मगर राजश्री परिवार ने अपने उसूल नहीं छोड़े, जिसका श्रेय राजकुमार बड़जात्या को जाता है। पिता की विरासत को अब सूरज बड़जात्या अपनी फ़िल्मों के ज़रिए आगे बढ़ा रहे हैं। 

बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि

इंडस्ट्री में अपने कोमल स्वभाव के लिए मशहूर रहे श्री बड़जात्या को प्यार से राज बाबू कहकर बुलाया जाता था। उनके निधन की ख़बर बॉलीवुड में फैलते ही उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया था। वेटरन फ़िल्ममेकर महेश भट्ट राजकुमार बड़जात्या के निधन पर काफ़ी दुखी नज़र आये। दरअसल, महेश भट्ट की क्लासिक फ़िल्म सारांश के पीछ बड़जात्या की ही विज़न थी। भट्ट ने लिखा- अलविदा सर। मैं जितन निर्माताओं से मिला हूं, आप उनमें सबसे साहसी हो। सारांश, आपके मुझमें असीमित विश्वास की वजह से बन सकी। आपके जैसे लोग अब नहीं बनते। मेरे जीवन में आने के लिए शुक्रिया। 

 Goodbye Sir ... you are the bravest producer that I’ve ever met. Saaransh was possible because of your invincible faith in me. They don’t make people like you anymore. Thank you for touching my life. pic.twitter.com/S2Pop4rdvj

— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) February 21, 2019

राजश्री की फ़िल्म हम आपके हैं कौन में लीड रोल निभाने वाली माधुरी दीक्षित ने राजकुमार बड़जात्या को याद करते हुए लिखा- गर्मजोशी से भरी एक रुह और शख़्सियत, जिसकी मैं हमेशा क़द्र करती हूं। राजकुमार बड़जात्या के निधन से मैं बहुत दुखी हूं। मेरे सफ़र के दौरान मुझे दिशा दिखाने और प्रेरित करने के लिए शुक्रिया। सूरज बड़जात्या और परिवार के लिए मेरी संवदेनाएं। उम्मीद है कि आप इस दुख को सहन करने की शक्ति मिलेगी।

A warm soul and a person I'd always look up to. Deeply saddened by the demise of #RajKumarBarjatya ji 😔 Thank you for inspiring and guiding me through my journey. Condolences to @SoorajBarjatya and family. Hope you'll find the strength to grieve this loss🙏— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) February 21, 2019

राजश्री बैनर की सारांश और हम आपके हैं कौन समेत कई फ़िल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने वाले अनुपम खेर ने अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा- राजकुमार बड़जात्या जी के निधन की ख़बर से बेहद दुखी हूं। अपनी पहली फ़िल्म सारांश से उन्हें जानता हूं। सबसे विनम्र, बेहिसाब जानकारी वाली शख़्सियत। उनके अंदर बालसुलभ जिज्ञासा थी। अच्छी चीज़ों के बारे में उनसे घंटों तक बातें करना अच्छा लगता था। उन्हें इसका अभ्यास था। उनकी याद आएगी।

Deeply saddened to know about the demise of #RajKumarBarjatya ji. Had known him since my 1st film #Saaransh. Most humble & amazingly knowledgable human being. Had a childlike curiosity. I loved speaking to him for hours about goodness. He practiced it. Will miss him. #OmShanti🙏 pic.twitter.com/sKvMQw0xrD— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 21, 2019

प्रेम रतन धन पायो में लीड रोल निभाने वाली सोनम ने कहा- श्री राजकुमार बड़जात्या के निधन की ख़बर कितनी दु:खद है, उसे बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। वो एक विज़नरी थे, जिनके साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला और मैं उनके परिवार और प्रियजनों के लिए प्रार्थना करती हूं।

I have no words to express the deep and incredible sadness that accompanies the news of Shri Rajkumar Barjatya's passing. He was a visionary whom I was lucky enough to work with and I pray for his family and loved ones.@rajshri #SoorajBarjatya pic.twitter.com/pUarDGwytz— Zoya Singh Solanki (@sonamakapoor) February 21, 2019 

प्रेम रतन धन पायो में ही सलमान ख़ान की सौतेली बहन का किरदार निभाने वाली स्वरा भास्कर ने कहा- राजश्री परिवार में प्यार से उन्हें राज बाबू बुलाया जाता था। जितने लोगों से मैं मिली हूं, उनमें सबसे बेहतरीन। यह तस्वीर शूटिंग के पहले दिन ली गयी थी। 

#RajkumarBarjatya fondly known to everyone in the #Rajshri family as Raj Babu.. One Of the finest people I’ve ever met. This pic was taken on Day 01 of the filming of #premratandhanpayo
Thank you Surubhi... This is a precious memory. RIP sir. 🙏🏿🙏🏿❣️❣️ pic.twitter.com/I2jNSXaGYB— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 21, 2019

संजय दत्त ने लिखा है- राजकुमार बड़जात्या जी, आपकी सिनेमाई समझ के लिए शुक्रिया। ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दे और आपके परिवार को दुख सहने की शक्ति।

Thank you for your cinematic brilliance #RajKumarBarjatya ji. May the almighty give you eternal rest and the strength to your family to bear this great loss. RIP— Sanjay Dutt (@duttsanjay) February 21, 2019

अनूप जलोटा ने लिखा कि वेटरन फ़िल्म प्रोड्यूसर श्री राजकुमार बड़जात्या के गुज़रने की ख़बर मिली। यक़ीन नहीं होता। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

Heartbroken to hear Veteran film producer Shri #RajKumarBarjatya passed away some minutes back at RelianceHurkissondas Hospital. Can’t believe this. @rajshri

May his soul rest in peace.🙏🙏🙏— Anup Jalota (@anupjalota) February 21, 2019

chat bot
आपका साथी