सेंसर ने 16 साल में लगाया इतनी फिल्मों पर बैन, जानकर झटका लगेगा

इस दौरान बेहद हिंसा और बोल्ड दृश्यों के कारण आदमखोर हसीना कातिल शिकारी मधुर स्वप्नम खूनी रात और श्मशान घाट को बैन कर दिया गया l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:08 AM (IST)
सेंसर ने 16 साल में लगाया इतनी फिल्मों पर बैन, जानकर झटका लगेगा
सेंसर ने 16 साल में लगाया इतनी फिल्मों पर बैन, जानकर झटका लगेगा

मुंबईl भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानि सेंसर बोर्ड अपनी तेज़ धार वाली कैंची लेकर फिल्मों की कटाई-छटाई करने में तो बेदर्दी है लेकिन फिल्मों को बैन करने में भी उसका कोई जवाब नहीं हैl एक आर टी आई से ख़ुलासा हुआ है कि बीते 16 सालों में सेंसर बोर्ड ने 793 भारतीय फिल्मों को बैन कर दिया हैl

सूचना के अधिकार के तहत ये आर टी आई लखनऊ के सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने फ़ाइल की थी जिसके बाद ये जवाब आया है, जो कुछ कोई चौंका सकता हैl जानकारी के मुताबिक एक जनवरी 2000 से 31 मार्च 2016 के बीच 793 फिल्मों को सेंसर ने किसी भी कैटेगरी में सर्टिफिकेट देने से मना कर दियाl इसमें 586 भारतीय भाषाओँ की फिल्में थी और 207 विदेशी भाषा कीl

सेंसर ने इस 16 साल की अवधि में 231 हिंदी फिल्मों को सर्टिफिकेट नहीं दियाl ये इंकार पहली बार सब्मिशन का था लेकिन बाद में कुछ फिल्मों ने कानूनी लड़ाई के जरिये सिनेमाघर तक जाने की बाधा पार की, जिनमें सनी देओल की मोहल्ला अस्सी का नाम प्रमुख हैl साहित्यकार काशीनाथ सिंह की किताब काशी का अस्सी पर आधारित इस फिल्म को फिल्म के कुछ सीन्स और गालियों की वजह से तब सर्टिफिकेट नहीं दिया गया था लेकिन बाद में निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी और निर्माता विनय तिवारी ने कानूनी लड़ाई लड़ कर फिल्म रिलीज़ करवाई l  

इस दौरान बेहद हिंसा और बोल्ड दृश्यों के कारण आदमखोर हसीना, मनचली पड़ोसन, सेक्स विज्ञान, कातिल शिकारी, प्यासी चांदनी, मधुर स्वप्नम, खूनी रात और श्मशान घाट को बैन कर दिया गयाl इस समयावधि में इंग्लिश की परजानिया और तमिल की अस्तो मा सद्गमय भी बैन हुई थींl

कुल 96 तमिल, 53 तेलुगु, 39 कन्नड़, 23 मलयाली और 17 पंजाबी फिल्मों को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया l साल 2015-16 में सबसे ज्यादा फिल्में बैन की गईं, जिनकी संख्या 153 है l इसी तरह 2014-15 में 152, 2013-14 में 119 और 2012-13 में 82 फिल्मों को सेंसर का प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया गया l

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा प्रेग्नेंट हैं...क्या, उनकी मम्मी को जो पता था, सब बता दिया

chat bot
आपका साथी