Pulwama Terror Attack: जानिए क्या कहती हैं आर्मी बैकग्राउंड वाली बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़

पूरा देश गुस्से से उबल रहा है और अपने जवानों के लिए उसका दिल रो रहा है। बॉलीवुड में अब तक तमाम कलाकारों और फ़िल्मकारों की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 11:39 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 07:11 AM (IST)
Pulwama Terror Attack: जानिए क्या कहती हैं आर्मी बैकग्राउंड वाली बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़
Pulwama Terror Attack: जानिए क्या कहती हैं आर्मी बैकग्राउंड वाली बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़

मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पुलवाला में जम्म-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफ़िले पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को सन्न कर दिया है। इस आत्मघाती हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हुए हैं, जबकि इतने ही ज़ख़्मी हैं। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में ऐसा हमला कई साल बाद हुआ है। उरी अटैक से भी बड़ा आतंकी हमला है पुलवामा अटैक।

ज़ाहिर है कि पूरा देश गुस्से से उबल रहा है और अपने जवानों के लिए उसका दिल रो रहा है। बॉलीवुड में अब तक तमाम कलाकारों और फ़िल्मकारों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया के ज़रिए सामने आ चुकी हैं। इस घटना से वो एक्ट्रेसेज़ अधिक हिल गयी हैं, जिनकी पृष्ठभूमि आर्मी रही है या जो किसी ऐसे परिवार से आती हैं, जिनका कोई सदस्य आर्मी में रह चुका है। प्रियंका चोपड़ा भी ऐसी ही एक्ट्रेसेज़ में शामिल हैं।

प्रियंका के पिता स्वर्गीय डॉ. अशोक चोपड़ा आर्मी में डॉक्टर रहे थे। इसी वजह से प्रियंका ने भारतीय फौज को नज़दीक से देखा है। पुलवामा अटैक के चंद घंटे बाद ही प्रियंका ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की। प्रियंका ने लिखा- ''पुलवामा में हमले से पूरी तरह सदमे में हूं। नफ़रत कभी जवाब नहीं हो सकती। शहीद जवानों के परिवारों और ज़ख़्मी सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को ईश्वर शक्ति दे।'' प्रियंका इन दिनों अमेरिका में हैं। 

अनुष्का शर्मा के पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा आर्मी अफ़सर थे। उनका बचपन भी आर्मी स्कूलों और माहौल में बीता है। अनुष्का ने इस हमले की निंदा करते हुए लिखा है- पुलवामा में हमारे बहादुर सीआरपीएफ के जवानों पर हमले की ख़बर पढ़ना बहुत पीड़ादायी है। शहीदों के परिवारों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं।

प्रीति ज़िंटा के पिता दुर्गानंद ज़िंटा आर्मी अफ़सर थे। जब प्रीति 13 साल की थीं, उनकी कार दुर्घटना में मौत हो गयी थी। प्रीति के बड़े बड़े भाई दीपांकर आर्मी के कमीशंड अफ़सर हैं। प्रीति ने 14 फरवरी को ब्लैक डे करार देते हुए लिखा है- सीआरपीएफ के जवानों पर हमले की ख़बर सुनकर आक्रोशित, सदमे में और दुखी हूं। शहीद जवानों के परिवारों के लिए मेरी दिली संवेदनाएं और दुआएं। जो ज़ख़्मी हैं, वो जल्द स्वस्थ हों।

नेहा धूपिया के पिता कमांडर प्रदीप सिंह धूपिया भारतीय नेवी में अफ़सर थे। इसीलिए नेहा का भी डिफ़ेंस से पुराना रिश्ता है। पुलवामा अटैक से व्यथित नेहा ने लिखा है- हमारे सीआरपीएफ जवानों पर हमले की ख़बर से बेहद गुस्से में हूं और दुख भी हो रहा है। यह सुनकर और भी अफ़सोस होता है कि ये सभी जवान छुट्टी से लौट रहे थे और ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। उन्हें पता भी नहीं होगा कि इस तरह अंत समय आएगा। हमारे शहीदों के लिए प्रार्थनाएं और परिवारों के लिए सांत्वना। 

गुल पनाग के पिता लेफ्टिनेंट जनरल पनाग भारतीय सेना में थे, जिसकी वजह से गुल ने देशभर में बचपन बिताया है। पुलवामा अटैक पर गुल लिखती हैं- पुलवामा की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। जो लोग इसके लिए ज़िम्मेदार हैं, हमें ढूंढकर उनका शिकार करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि तगड़ा जवाब दिया जाये। परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं। 

निमरत कौर की बैकग्राउंड भी आर्मी की है, मगर उनकी कहानी काफ़ी दर्दनाक है। निमरत के पिता मेजर भूपिंदर सिंह भारतीय सेना में अफ़सर थे। 44 साल की उम्र में कश्मीर में आतंकियों ने उनका अपहरण करके हत्या कर दी थी। निमरत ने पुलवामा अटैक पर बस इतना लिखा- पुलवामा घटना से हिल गयी हूं। कुछ कहने के लिए शब्द नहीं मिल रहे। 

Absolutely shocked by the attack in #Pulwama...Hate is NEVER the answer!!! Strength to the families of the martyred jawans and the CRPF soldiers injured in the attack.— PRIYANKA (@priyankachopra) February 14, 2019

It is extremely painful to read about the attack on our brave #CRPF jawans in #Pulwama. My deepest condolences to the families and loved ones of our martyred soldiers. — Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 14, 2019

Angry, Shocked & Saddened to hear of the cowardly terror attack on the CRPF in Jammu & Kashmir’s Pulwama District. My heartfelt condolences to the families of the martyred Jawans & prayers for a speedy recovery for the injured. #blackday #Pulwamaattacks #Rip pic.twitter.com/Fg4QvlvtpE— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 15, 2019

So angry n so sad about the loss of the lives of our CRPF men..it’s heartbreaking to know that most of these brave men were returning from leave to join their duty only to face their end like this..prayers for our martyrs and heartfelt condolences to their families #Pulwamattack — Neha Dhupia (@NehaDhupia) February 15, 2019

Gut wrenching images coming out of #Pulwama

We need to hunt down those responsible. And make sure there’s fitting retribution.

My deepest condolences to the families of the soldiers who lost their lives in this dastardly act.— Gul Panag (@GulPanag) February 14, 2019

Devastated by the god awful #Pulwama incident. At a complete loss for words.— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) February 14, 2019

यह भी पढ़ें: पुलवामा अटैक को लेकर बॉलीवुड से साउथ तक गुस्सा ही गुस्सा, जानिए सेलेब्रिटीज़ की प्रतिक्रिया

chat bot
आपका साथी