76 साल की आशा पारेख और 81 की उम्र में वहीदा रहमान अब ऐसी दिखती हैं, तस्वीरें

बता दें कि इससे पहले भी आशा पारेख और वहीदा रहमान कुछ फ़िल्मों की स्क्रीनिंग में साथ-साथ पहुंच चुकी हैं। इनके अलावा इस दौरान..

By Hirendra JEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 01:14 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 07:16 AM (IST)
76 साल की आशा पारेख और 81 की उम्र में वहीदा रहमान अब ऐसी दिखती हैं, तस्वीरें
76 साल की आशा पारेख और 81 की उम्र में वहीदा रहमान अब ऐसी दिखती हैं, तस्वीरें

मुंबई। हाल ही में मुंबई में राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फ़िल्म मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर की स्क्रीनिंग रखी गयी। इस मौके पर जब गोल्डन एरा की दो दिग्गज अभिनेत्रियां आशा पारेख और वहीदा रहमान पहुंची तो वहां मौजूद लोगों के लिए एक बेहद ही स्पेशल मौका बन गया। कभी अपनी खूबसूरती से दुनिया का दिल जीतने वाली इन दो अभिनेत्रियां पर अब उम्र का असर साफ़ दिखता है लेकिन, तस्वीरें बता रही हैं कि इनका जादू आज भी कायम है!

आशा पारेख और वहीदा रहमान इन दोनों अभिनेत्रियों ने अपनी-अपनी फ़िल्मों के जरिये एक मजबूत पहचान उस वक़्त बनाई थी जब एक से बढ़कर एक दिग्गज एक्टर्स सक्रिय थे। आशा पारेख के बारे में आपको याद दिला दें कि 1959 से 1973 के बीच वो हिंदी फ़िल्मों की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं। स्क्रीनिंग के दौरान आशा पारेख और वहीदा रहमान कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुईं। आप देख सकते हैं दोनों इस मौके पर काफी सोबर लग रही हैं और उम्र के इस पड़ाव पर भी इनका चार्म बरकरार है। तस्वीर में लेफ्ट में आशा पारेख और राईट में वहीदा नज़र आ रही हैं! बता दें कि आशा जो इस वक़्त 76 साल की हैं तो वहीं वहीदा बीते महीने 81 साल की हुई हैं! 

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Alia Bhatt: आधी रात इन स्टार्स संग आलिया के घर पहुंचे रणबीर कपूर, महेश भट्ट ने यूं किया विश, तस्वीरें

फ़िल्मों के अलावा आशा पारेख फ़िल्मों से जुड़े कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रहीं। 1994 से 2000 तक सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष रहीं। साथ ही सेंसर बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष बनने का गौरव भी इन्हें ही हासिल है। साल 1992 में कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए वह पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित की गईं। जबकि वहीदा रहमान की बात करें तो उर्दू शब्द 'वहीदा' का अर्थ लाजवाब ही होता है। इसी साल फरवरी में उन्होंने अपना 81 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। ‘प्यासा’ ‘कागज के फूल’, ‘चौदहवीं का चांद’ और ‘साहब बीवी और गुलाम’ के अलावा नेशनल अवॉर्ड विनिंग फ़िल्म ‘तीसरी कसम’ में राज कपूर के साथ वहीदा ने जो हीराबाई का किरदार निभाया था, उसे भला कौन भूल सकता है? ‘गाइड’ और ‘नीलकमल’ भी उनके कैरियर की यादगार फ़िल्मों में शुमार है।

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश रवीना टंडन की छोटी बेटी भी अब हो गयी हैं इतनी बड़ी, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

बता दें कि इससे पहले भी आशा पारेख और वहीदा रहमान कुछ फ़िल्मों की स्क्रीनिंग में साथ-साथ पहुंच चुकी हैं। इनके अलावा इस दौरान राकेश ओम प्रकाश मेहरा, विशाल भारद्वाज, शबाना आज़मी, डायना पेंटी, अंजलि पाटिल आदि कई सेलेब्स मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी