Vidya Balan ने अपनी पहली सैलरी का किया खुलासा, 500 रुपये के लिए एक्ट्रेस को करना पड़ा था ये काम

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म शेरनी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इन दिनों विद्या बालन इस फिल्म का जोर-शोर से प्रोमोशन भी कर रही हैं।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:53 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:53 AM (IST)
Vidya Balan ने अपनी पहली सैलरी का किया खुलासा, 500 रुपये के लिए एक्ट्रेस को करना पड़ा था ये काम
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री विद्या बालन , Instagram: balanvidya

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म शेरनी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इन दिनों विद्या बालन इस फिल्म का जोर-शोर से प्रोमोशन भी कर रही हैं। फिल्म शेरनी के प्रमोशन के दौरान अब उन्होंने अपनी पहली सैलरी के बारे में बताया है। विद्या बालन बॉलीवुड में अपने अलग और खास अभिनय के लिए जानी जाती हैं।

उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में एकता कपूर के कॉमेडी शो हम पांच से की थी। इसके बाद विद्या बालन ने बॉलीवुड में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता। फिल्म शेरनी के प्रोमोशन के दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी पहली सैलरी 500 रुपये थी। यह सैलरी विद्या बालन को राज्य पर्यटन विभाग कैंपेन में काम करने के लिए मिली थी।

यह बात खुद दिग्गज अभिनेत्री ने बताई है। विद्या बालन ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट जूम डिजिटल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर और निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें कीं। विद्या बालन ने बताया कि उनकी पहली सैलरी फिल्म या किसी शो के लिए नहीं मिली थी। उन्हें यह सैलरी राज्य पर्यटन विभाग का एक प्रमोशनल कैंपेन करने के लिए मिली थी।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

इस कैंपेन में विद्या बालन को एक पेड़ के पास खड़े होने के लिए 500 रुपये सैलरी के तौर पर मिले थे। अभिनेत्री ने कहा, 'हम चार लोग थे, मेरी बहन, मैं, एक कजिन और एक दोस्त। चारों को 500-500 रुपये मिले थे। इस प्रिंट कैंपेन के लिए हमें एक पेड़ के साथ खड़े होना था और स्माइल करना था।' अभिनेत्री के अनुसार इस एड कैंपेन के लिए उनके परिवार से संपर्क किया गयाा था।

बात करें विद्या बालन की फिल्म शेरनी की तो यह अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 जून को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में विद्या के साथ शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। विद्या बालन की यह दूसरी फिल्म होगी जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इससे पहले 'शकुंतला देवी' भी अमेजन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज हुई थी। 

chat bot
आपका साथी