मशहूर फिल्म समीक्षक राशीद ईरानी का हुआ निधन, करण जौहर सहित इन हस्तियों ने जताया दुख

मशहूर फिल्म समीक्षक राशीद ईरानी का निधन हो गया है। सोमवार को उनका शव उनके घर में मिला। 74 साल के राशीद ईरानी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजर रहे थे। राशीद ईरानी के निधन की जानकारी उनके करीबी दोस्त रफीक इलियास ने दी है।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:19 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:19 AM (IST)
मशहूर फिल्म समीक्षक राशीद ईरानी का हुआ निधन, करण जौहर सहित इन हस्तियों ने जताया दुख
फिल्म समीक्षक राशीद ईरानी, तस्वीर, Twitter: @mumbaipressclub/@Jhajhajha

नई दिल्ली, जेएनएन। मशहूर फिल्म समीक्षक राशीद ईरानी का निधन हो गया है। सोमवार को उनका शव उनके घर में मिला। 74 साल के राशीद ईरानी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजर रहे थे। राशीद ईरानी के निधन की जानकारी उनके करीबी दोस्त रफीक इलियास ने दी है। उन्होंने बताया है कि राशीद ईरानी की मौत लगभग 30 जुलाई को ही हो गई थी, लेकिन उनकी मौत के बारे में सोमवार 2 अगस्त को पता चला।

न्यूज एजेंसी टीपीआई की खबर के अनुसार रफीक इलियास ने कहा, 'यह बेहद दुखद खबर है। शुक्रवार की सुबह नहाने के दौरान उनकी मौत हुई होगी क्योंकि वह बाथरूम में पाए गए। शुक्रवार से उन्हें प्रेस क्लब या उस जगह पर नहीं देखा गया जहां वह आमतौर पर सुबह का नाश्ता करते थे। हम सभी ने सोचा कि वह शहर से बाहर गए हैं, इसलिए हमने उनका इंतजार किया और सोचा कि वह रविवार रात को वापस आ जाएंगे, लेकिन आज हम हैरान हैं। हमने पुलिस को बुलाया और दरवाजा तोड़ा।'

वहीं मुंबई प्रेस क्लब ने भी सोशल मीडिया के जरिए राशीद ईरानी के निधन की जानकारी दी है। प्रेस क्लब ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए रशीद ईरानी के निधन की जानकारी दी। वहीं प्रेस क्लब ने बयान में कहा गया, 'देश के सबसे शानदार फिल्म समीक्षकों में से रशीद ईरानी का घर पर 30 जुलाई को निधन हो गया। उन्हें 2-3 दिनों से नहीं देखा गया था। उनके दोस्तों, क्लब के अधिकारियों और पुलिस की ओर से तलाश करने के बाद उनके घर पर उनका शव पाया गया।'

Rashid Irani, 74, one of the country's foremost film critics, passed away probably on 30 July at home. He was not seen for 2-3 days; a search by friends, club officials and police led to his home, where his mortal remains were found. #Rashidirani pic.twitter.com/vGsi2KCzxW

— Mumbai Press Club (@mumbaipressclub) August 2, 2021

मुंबई प्रेस क्लब के अनुसार कि राशीद ईरानी टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स और वेबसाइट स्क्रॉल के लिए फिल्म समीक्षा करते थे और वह मुंबई प्रेस क्लब सोसाइटी के एक स्तंभ थे। राशीद ईरानी के निधन से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। कई फिल्मी सितारों और हस्तियों में उनके निधन पर शोक जताया है। मशहूर फिल्मकार करण जौहर ने भी राशीद ईरानी की निधन पर सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया।

Rest in peace Rashid….I remember all our interactions and conversations so fondly…. Your insight on Cinema will always be treasured…..🙏🙏🙏🙏 https://t.co/kWTyaQpmn4

— Karan Johar (@karanjohar) August 2, 2021

Oh shit !When I came 2Bombay in d early eighties,this was the kind of Bombayite I grew to love .Gentle ,firm , held his own in a discussion but always listened. In front of him his city changed.He was in a sense like d Grandfather in Fellini’s Amarcord:lost near his own house ! https://t.co/3X4Pbvrywf

— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) August 2, 2021

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर राशीद ईरानी के लिए लिखा, 'रशीद की आत्मा को शांति मिले। उनके साथ बिताये पल मुझे याद हैं….सिनेमा पर आपकी अंतर्दृष्टि हमेशा कीमती रहेगी।' वहीं दिग्गज निर्माता-निर्देशक सुधीर मिश्रा ने भी राशीद ईरानी ने निधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'वह कोमल, दृढ़, एक चर्चा में अपनी बात रखने वाले लेकिन हमेशा सुनने वाले थे। उनके सामने उसका शहर बदल गया। फेलिनीज अमरकोर्ड के दादाजी की तरह था, जो अपने ही घर के पास खो जाता था! 

chat bot
आपका साथी