Ustad Ghulam Mustafa Khan का निधन, लता मंगेशकर और ए. आर. रहमान ने दी श्रद्धांजलि

RIP Ustad Ghulam Mustafa Khan उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान एक अच्छे सिंगर और संगीतकार थेl इसके अलावा वह सोनू निगम ए. आर. रहमान आशा भोंसले जैसे कई संगीतकारों के गुरु भी रहे हैंl उनके निधन पर कई कलाकारों ने दुख जताया हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:19 AM (IST)
Ustad Ghulam Mustafa Khan का निधन, लता मंगेशकर और ए. आर. रहमान ने दी श्रद्धांजलि
लता मंगेशकर ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर शोक जतायाl

नई दिल्ली, जेएनएनl भारतीय क्लासिकल संगीत के बड़े स्तंभ उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का निधन हो गया हैl वह 89 वर्ष के थेl ए. आर. रहमान और लता मंगेशकर जैसे कई दिग्गज संगीतकारों ने उनके निधन पर शोक जताया हैl लीजेंडरी भारतीय क्लासिकल म्यूजिशियन उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का रविवार को निधन हो गयाl इस बात की जानकारी उनकी बहू नम्रता गुप्ता खान ने दीl

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान एक अच्छे सिंगर और संगीतकार थेl इसके अलावा वह सोनू निगम, ए. आर. रहमान, आशा भोंसले जैसे कई संगीतकारों के गुरु भी रहे हैंl गुलाम मुस्तफा खान की फोटो शेयर करते हुए बहू नम्रता ने लिखा, 'बहुत ही भारी मन से मैं आप लोगों को सूचित कर रही हूं कि मेरे ससुर, परिवार के स्तंभ, पद्मा विभूषण उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब का निधन हो गया हैl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Namrata Gupta Khan (@namrataguptakhan)

लता मंगेशकर ने उनके निधन पर शोक जतायाl उन्होंने एक फोटो शेयर कर लिखा, 'मुझे अभी-अभी यह दुखद खबर मिली है कि महान शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब इस दुनिया में नहीं रहेl यह सुनकर बहुत दुख हुआl वह गायक तो अच्छे थे ही, पर इंसान भी बहुत अच्छे थेl' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरी भांजी ने भी खान साहब से संगीत सीखा हैl मैंने भी उनसे थोड़ा संगीत सीखा थाl उनके जाने से संगीत जगत की बहुत हानि हुई हैl मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूंl' ए आर रहमान ने भी दुख जतायाl उन्होंने लिखा, 'मेरे सबसे अच्छे गुरु को अगले विश्व में अच्छी जगह मिलेl' 

Mujhe abhi abhi ye dukhad khabar mili hai ki mahan shastriya gayak Ustad Ghulam Mustafa Khan Saheb is duniya mein nahi rahe. Ye sunke mujhe bahut dukh hua. Wo gayak to acche the hee par insaaan bhi bahut acche the. pic.twitter.com/l6NImKQ4J9

— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) January 17, 2021

हर्षदीप कौर ने लिखा, 'RIP उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब एक अच्छी आत्मा और एक महान कलाकारl संगीत विश्व का बड़ा नुकसान हुआl' टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सांताक्रुज के कब्रिस्तान में आज 7:30 से 8:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगाl उस्ताद गुलाम मुस्तफा खां को 1991 में पद्मश्री, 2006 में पद्मभूषण और 2018 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया थाl उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी