Box Office: एक करोड़ से नीचे आई उरी, रिकॉर्ड्स फिर भी बनेंगे, अब इतने करोड़ हुए

Uri Box Office Collection...यदि ऐसा हुआ तो रणवीर सिंह की सिंबा के 240 करोड़ 31 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को उरी आसानी से पीछे छोड़ देगी।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 12:39 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:09 AM (IST)
Box Office: एक करोड़ से नीचे आई उरी, रिकॉर्ड्स फिर भी बनेंगे, अब इतने करोड़ हुए
Box Office: एक करोड़ से नीचे आई उरी, रिकॉर्ड्स फिर भी बनेंगे, अब इतने करोड़ हुए

मुंबई। विक्की कौशल की फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपने छह हफ़्ते पूरे कर लिए हैं और ऐसा दूसरी बार हुआ है जब इस फिल्म को एक करोड़ से कम की कमाई हुई हो लेकिन फिर भी फिल्म ने 230 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है l 

विक्की के साथ यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना स्टारर फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक का निर्देशन आदित्य धर ने किया है l फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 42 वें दिन यानि इस गुरूवार को 95 लाख रूपये का कलेक्शन किया और कुल कमाई अब 230 करोड़ 57 लाख रूपये हो गई है l ये फिल्म का छठा हफ़्ता था और इन सात दिनों में फिल्म ने 11 करोड़ 60 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l 

हमने आपको पहले ही बता दिया था कि उरी की बढ़ती कमाई के चलते सलमान खान की फिल्म किक पर भी ख़तरा आ गया है l किक ने लाइफ़ टाइम कलेक्शन के रूप में 231 करोड़ 87 लाख रूपये जोड़े थे और अब इसे पार करना उरी के लिए बड़ी बात नहीं है l 

सिर्फ 840 स्क्रीन्स में चल रही इस फिल्म की लाइफ़ टाइम कमाई 240 करोड़ के पार तक जा सकती है और यदि ऐसा हुआ तो रणवीर सिंह की सिंबा के 240 करोड़ 31 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को उरी आसानी से पीछे छोड़ देगी। लेकिन दिक्कत ये भी है कि इस शुक्रवार से मल्टी स्टारर टोटल धमाल रिलीज़ हो गई है l बड़े सितारे और कॉमेडी जॉनर होने के कारण फिल्म को लेकर अच्छी बज़ है l ये उरी सहित गली बॉय के कलेक्शन को भी प्रभावित करेगी l 

जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी, ये फिल्म उसी पर है l विक्की कौशल इस फिल्म से अब बड़े सितारों की लिस्ट में शामिल होने को तैयार हैं l उन्हें बॉलीवुड में आये हुए सात साल हुए और अब तक 11 फिल्मों में काम कर चुके हैं l सिर्फ एक साल के भीतर राज़ी से 100 करोड़ , संजू से 300 करोड़ और उरी से 200 करोड़ कमाई कर वो बहुत ही जल्द आल टाइम ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल हो गए हैं l

यह भी पढ़ें: Box Office पर रिलीज़ हुई टोटल धमाल, इतने करोड़ की ओपनिंग का अनुमान

chat bot
आपका साथी