Upcoming Hollywood Movies: बॉलीवुड फिल्मों के बीच ये हॉलीवुड फिल्में भी होंगी थिएटर में रिलीज़, देखें लिस्ट

कोविड महामारी की वजह से पिछला लगभग डेढ़ साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी बुरा साबित हुआ। सिनेमाघर बंद होने के चलते न तो कोई फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो सकी और महामारी की वजह से ना ही फिल्मों की शूटिंग हुई।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 12:37 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 12:37 PM (IST)
Upcoming Hollywood Movies: बॉलीवुड फिल्मों के बीच ये हॉलीवुड फिल्में भी होंगी थिएटर में रिलीज़, देखें लिस्ट
Photo credit - IMdb (Eternals Movie poster)

नई दिल्ली, जेएनएन। कोविड महामारी की वजह से पिछला लगभग डेढ़ साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी बुरा साबित हुआ। सिनेमाघर बंद होने के चलते न तो कोई फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो सकी और महामारी की वजह से ना ही फिल्मों की शूटिंग हुई। लेकिन अब धीरे-धीरे इंडस्ट्री अपनी पुरानी रफ्तार पर लौट रही है। जैसे-जैसे हालात सामान्य होते जा रहे हैं वैसे-वैसे बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों की रिलीज़ डेट्स की भी घोषणा की जा रही है। सिर्फ बॉलीवुड फिल्में ही नहीं हॉलीवुड फिल्मों को भी थिएटर में जगह मिलेगी।

‘इटरनल्स’, ‘स्पाइडर मैन नो वे होम’, ‘द बैटमैन’ जैसी तमाम हालीवुड फिल्में हैं, जो भारतीय फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। ऐसे में उनको लेकर क्या रणनीति होगी, इस पर एग्जीबिटर अक्षय राठी कहते हैं, ‘अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को जो जगह भारतीय थिएटर्स में मिलती आई है, उतनी ही मिलेगी। आज अगर हम उनकी फिल्मों पर रोक लगाएंगे तो वो भी विरोध के लिए भारतीय फिल्मों पर रोक लगा सकते हैं, जिससे हमारी फिल्मों का बिजनेस प्रभावित होगा।

इस साल रिलीज के लिए तैयार हें ये बॉलीवुड फिल्में

सूर्यवंशी 5 नवंबर

'बंटी और बबली 2'    19 नवंबर

'सत्यमेव जयते 2'    26 नवंबर

‘इटरनल्स’ 5 नवंबर

'द फाइनल ट्रुथ 2' 6 नवंबर

'तड़प 3' दिसंबर

'चंडीगढ़ करे आशिकी'     10 दिसंबर

'स्पाइडर मैन नो वे होम' 17 दिसंबर

'83'         24 दिसंबर

'जर्सी'         31 दिसंबर

2022 में रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में 

'गंगूबाई काठियावाड़ी'      6 जनवरी

'आरआरआर'   7 जनवरी

'राधे श्याम'   14 जनवरी

'पृथ्वीराज'  21 जनवरी

'अटैक'  26 जनवरी

'लाल सिंह चड्ढा'  14 फरवरी

'जयेशभाई जोरदार'  25 फरवरी

'द बैटमैन' 4 मार्च

'बच्चन पांडे'  4 मार्च

'शमशेरा 18' मार्च

'भूल भुलैया 2'  25 मार्च

'धाकड़'  8 अप्रैल

'भेड़िया', 'सालार'     14 अप्रैल

'केजीएफ चैप्टर 2'    14 अप्रैल

'हीरोपंती 2', 'मेडे'     29 अप्रैल

'मैदान 3'  जून

'एक विलेन रिटर्न्स'  8 जुलाई

'रक्षा बंधन, आदिपुरुष'      11 अगस्त

'राम सेतु'   24 अक्टूबर

chat bot
आपका साथी