शादी टूटने की खबरों और उसपर कार्रवाई की मांग के बीच नुसरत जहां का पोस्ट, 'हजारों लड़ाई जीतने की...'

नुसरत जहां ने अपनी शादी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे करते हुए कहा कि उनकी शादी भारत में मान्य नहीं है। वहीं नुसरत के पति व्यवसायी निखिल जैन ने भी उनपर कई आरोप लगाए थे जिसके बाद इस पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 02:41 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 02:41 PM (IST)
शादी टूटने की खबरों और उसपर कार्रवाई की मांग के बीच नुसरत जहां का पोस्ट, 'हजारों लड़ाई जीतने की...'
Photo Credit - Nusrat Jahan Instagram Photo Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। पश्चिम बंगाल की टीएमसी सांसद और बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत जहां इनदिनों अपनी शादी और प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में बनीं हुई हैं। उन्होंने अपनी शादी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे करते हुए कहा कि उनकी शादी भारत में मान्य नहीं है। वहीं नुसरत के पति व्यवसायी निखिल जैन ने भी उनपर कई आरोप लगाए थे जिसके बाद इस पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। इन्हीं सबके बीच अब नुसरत जहां का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने हार जीत को लेकर बात कही है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इसी पोस्ट में गौतम बुद्ध की मूर्ती नजर आ रही है। वहीं इसके साथ ही उन्होंने एक खास कैप्शन में लिखा है। वह लिखती हैं, 'हजारों लड़ाई जीतने की तुलना में खुद को जिताना बेहतर है। फिर जीत आपकी है। इसे आप से नहीं लिया जा सकता, न स्वर्गदूतों द्वारा और न ही राक्षसों द्वारा, स्वर्ग या नर्क के द्वारा।" ~ बुद्ध।' एक्ट्रेस के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट कर वह नुसरत को स्पोर्ट करते नजर आ रहे हैं। तो वहीं कई उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

आपको बता दें कि वहीं इसी बीच अब भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य नुसरत जहां की शादी के मुद्दे को संसद भवन में ले गई हैं। संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से नुसरत जहां की ओर से अपनी शादी के बारे में 'झूठी जानकारी' देने पर कार्रवाई करने की मांग की है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा है कि नुसरत को अपने निजी जिंदगी का अधिकार है। किसी को भी इसका अतिक्रमण नहीं करना चाहिए। लेकिन अपनी शादी को लेकर हाल ही में उन्होंने जो बयान दिया है उसका सीधा मतलब है कि उन्होंने जानबूझकर संसद में गलत जानकारी दी है। इसी के साथ ही नुसरत की मुसीबतें अब बढ़ती नजर आ रही हैं।

chat bot
आपका साथी