TikTok स्टार आमिर सिद्दीकी का अकाउंट हुआ रिएक्टिवेट, बोले- ‘अब हम कानूनी लड़ाई लेड़ेंगे’

टिक टॉक स्टार आमिर सिद्दीकी और फैज़ल सिद्दीकी लंबे वक्त से विवादों में घिरे हुए हैं। फैज़ल पर हिंसा को बढ़ावा देने वाली वीडियोज़ बनाने का आरोप लगा था।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:54 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:03 AM (IST)
TikTok स्टार आमिर सिद्दीकी का अकाउंट हुआ रिएक्टिवेट, बोले- ‘अब हम कानूनी लड़ाई लेड़ेंगे’
TikTok स्टार आमिर सिद्दीकी का अकाउंट हुआ रिएक्टिवेट, बोले- ‘अब हम कानूनी लड़ाई लेड़ेंगे’

नई दिल्ली, जेएनएन। टिक टॉक स्टार आमिर सिद्दीकी और फैज़ल सिद्दीकी लंबे वक्त से विवादों में घिरे हुए हैं। फैज़ल पर हिंसा को बढ़ावा देने वाली वीडियोज़ बनाने का आरोप लगा था जिसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद हाल ही में उनके भाई आमिर सिद्दीकी का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि आमिर का अकाउंट फिर से एक्टिवेट हो गया है। लेकिन वो अभी अपना अकाउंट इस्तेमाल नहीं करेंगे। इस बात जानकारी ख़ुद आमिर ने एक इंटरव्यू में दी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आमिर ने बताया, ‘हां मेरा अकाउंट रिएक्टिवेट हो गया है। लेकिन मैं उसका इस्तेमाल तब तक नहीं करूंगा जब तक मेरे भाई फैज़ल सिद्दीकी का अकाउंट रिएक्टिवेट नहीं हो जाता। हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, क्योंकि हमें पता है कि हम ग़लत नहीं हैं। हम अपनी बात प्रूफ करेंगे, हमें कानून पर पूरा भरोसा है। मेरी मैनेजमेंट टीम जल्द ही इस मामले को लेकर एक प्रेस रिलीज़ जारी करेगी’। आगे आमिर ने कहा, ‘ मुझे नहीं पता इन सबके पीछे कौन है, क्यों वो लोग मेरे भाई को टारगेट करने की कोशिश कर रहे हैं। वो लोग हमारी पुरानी वीडियो क्रॉप कर के उन्हें अपने हिसाब से एडिट कर रहे हैं ताकी बाहर गलत मैसेज जाए। हम पर झूठे आरोप लगाए गए हैं’।

 

View this post on Instagram

Here We Go 👻 @jannatzubair29 @ayaanzubair_12 @siddiquifaizal @tanveer_zayn @roshgupta_ . . . . 📸 @saetenation . . #keepgoing #kbye #teamnawab #jannatzubair #amirsiddiqui

A post shared by TEAMNAWAB (@amirsiddiqui786) on Mar 1, 2020 at 8:08am PST

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले टिकटॉक वर्सेस यू-ट्यूब का एकत मामला सामने आया। इसके बाद फैज़ल सिद्दीकी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो लड़की के चेहरे पर कुछ फेंकते नज़र आ रहे थे। इसके बाद फैज़ल पर एसिड अटैक को बढ़ावा देने का आरोप लगा। इस आरोप के बाद सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो वायरल होने लगे, जिससे फैज़ल सिद्दीकी और उनके भाई आमिर सिद्दीकी विवाद में फंस गए। डायरेक्टर नूर सिद्दीकी ने भी आमिर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

chat bot
आपका साथी