पीएम नरेंद्र मोदी की कायल हुईं कंगना रनौत, कपिल शर्मा ने कही ये बात

Kapil Sharma And Kangana Ranaut Praises PM Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कपिल शर्मा और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुलाकात कीl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:33 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:36 PM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी की कायल हुईं कंगना रनौत, कपिल शर्मा ने कही ये बात
पीएम नरेंद्र मोदी की कायल हुईं कंगना रनौत, कपिल शर्मा ने कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के 150 जन्मदिन के उपलक्ष्य में बॉलीवुड कलाकारों से मुलाकात की है और फिल्मों में बापू के भारत की ओर बढ़ाने वाली चीजों को दिखाने का आह्वाहन कियाl

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कायल हो गए द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौतl

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री ⁦@narendramodi⁩ जी, आप से मिल कर और आपके विचार सुन कर बहुत अच्छा लगा। आप के कुशल नेतृत्व में हमारा देश नयीं नयीं ऊँचाइयों को छूता रहे और आप ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें, ईश्वर से यही प्रार्थना है! जय हिंद 🙏 pic.twitter.com/u3KdYmmOWH

— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 19, 2019

कंगना रनौत ने पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, ‘हमारे समाज में वांछनीय परिवर्तन लाने के लिए कलाकारों और मनोरंजन उद्योग को सीधे तौर पर शामिल करने का विचार माननीय प्रधानमंत्री का बहुत ही सकारात्मक है। हमारा एक देश भ्रष्टाचार और कई अन्य बुराइयों से जूझ रहा है। हमारे देश को स्पष्ट रूप से कई स्तरों पर आंतरिक परिवर्तन की आवश्यकता है। माननीय प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में मणिकर्णिका के नाम का उल्लेख किया। तब मैं भावुक हो गई, यह हमारी पूरी टीम के लिए खास पल था। उनके जैसा दूरदर्शी ही कला की ताकत को पहचान सकता है। हम उन्हें एक नेता के रूप में पाने के लिए भाग्यशाली हैं।’

 

View this post on Instagram

His teachings are immortal just like his beliefs. Celebrating 150 years of Mahatama. #ChangeWithin #MahatmaGandhi #Gandhi150 @hirani.rajkumar @rhfilmsofficial

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on Oct 19, 2019 at 8:36am PDT

कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘ इस मौके पर बहुत से लोगों ने बॉक्स-ऑफिस से परे मनोरंजन उद्योग की जिम्मेदारी के बारे में बात कीl दर्शकों के लिये अच्छा कंटेट कैसे बनाए, अपनी जिम्मेदारी का विस्तार करें और दर्शकों के दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाएं। हमने पहले कभी ऐसी बातचीत नहीं की थी। फिल्म इंडस्ट्री में इस परिवर्तन को देखना आश्चर्यजनक है। हम नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक कलाकार होने के लिए यह एक अद्भुत समय है।’

वहीं कपिल शर्मा ने कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आप से मिल कर और आपके विचार सुन कर बहुत अच्छा लगा। आप के कुशल नेतृत्व में हमारा देश नयीं नयीं ऊँचाइयों को छूता रहे और आप ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें, ईश्वर से यही प्रार्थना है! जय हिंदl’

chat bot
आपका साथी