Tandav Controversy: उत्तर प्रदेश पुलिस पहुंची अली अब्बास जफर के घर, चिपकाया नोटिस

निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पर पुलिस की टीम के पहुंचने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैंl नोटिस के बीच मुंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को अली अब्बास जफर वेब सीरीज के लेखक और निर्माता को ट्रांजिट बेल दी हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:17 AM (IST)
Tandav Controversy: उत्तर प्रदेश पुलिस पहुंची अली अब्बास जफर के घर, चिपकाया नोटिस
अली अब्बास जफर का घर बंद था और उनके घर में कोई नहीं थाl

नई दिल्ली, जेएनएनl उत्तर प्रदेश पुलिस के अफसर निर्देशक अली अब्बास जफर के मुंबई में स्थित घर में पहुंची हैl इसके अलावा उन्होंने अली अब्बास जफर को पूछताछ अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया हैl साथ ही उनके खिलाफ क्रिमिनल केस के अंतर्गत मामले की जांच करने भी बात भी बताई हैl

उत्तर प्रदेश पुलिस के अफसर अनिल कुमार सिंह ने कहा, 'हमने उन्हें नोटिस दे दिया है और उन्हें पूछताछ अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा हैl' अनिल कुमार सिंह के अनुसार अली अब्बास जफर का घर बंद था और उनके घर में कोई नहीं थाl इसके चलते उन्होंने  नोटिस चिपका दिया हैl

We have served notice asking him to appear before IO (Investigation Officer) on 27th January in Lucknow. His house was locked and nobody was there, so we pasted the notice there: Anil Kumar Singh, Uttar Pradesh Police https://t.co/Stp7tNICC5" rel="nofollow pic.twitter.com/3dt48XMUuh

— ANI (@ANI) January 21, 2021

निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पर पुलिस की टीम के पहुंचने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैंl इस नोटिस के बीच मुंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को अली अब्बास जफर, वेब सीरीज के लेखक और निर्माता को ट्रांजिट बेल दी है ताकि वह सही कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए अप्लाई कर सकेl अनिकेत उज्जवल निकम ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वेब सीरीज तांडव के माध्यम से किसी की धार्मिक भावनाओं का आहत नहीं किया गया है और ना ही ऐसी कोई मंशा हैl

Mumbai: A team of Uttar Pradesh Police arrives at the residence of the director of web series #Tandav, Ali Abbas Zafar to serve him notice. pic.twitter.com/xT9mAhP95M— ANI (@ANI) January 21, 2021

अनिकेत निगम ने यह भी कहा कि उन्होंने जज के सामने अपना पक्ष रखा है, 'हमने किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया है और हमारी ऐसी मंशा भी नहीं थीl हमने ट्रांजिट बेल की मांग की थी ताकि हम सही कोर्ट में बेल की याचिका दायर कर सकेंl हमें ऐसा लग रहा था कि इस मामले में गिरफ्तारी हो सकती हैl इस सिचुएशन में हमें ट्रांजिट बेल मिल गई हैl कोर्ट में हमारी बात मानी और 3 सप्ताह की हमें राहत दे दी है ताकि हम उत्तर प्रदेश के कोर्ट में याचिका दायर कर सकें।' तांडव वेब सीरीज के विरुद्ध देश के कई राज्यों में कई एफआईआर दर्ज कराई गई हैl

chat bot
आपका साथी