आखिरी फिल्म में दर्शकों को रुला गए थे सुशांत सिंह राजपूत, Dil Bechara का BTS वीडियो देख एक बार फिर हो जाएंगी आंखें नम

आज के दिन फिल्म दिल बेचारा से सुशांत सिंह राजपूत के कई बीटीएस वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं। इसी बीच फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने भी इस फिल्म के एक साल पूरे होने पर शूटिंग के समय का एक BTS वीडियो शेयर किया है।

By Pratiksha RanawatEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:19 AM (IST)
आखिरी फिल्म में दर्शकों को रुला गए थे सुशांत सिंह राजपूत, Dil Bechara का BTS वीडियो देख एक बार फिर हो जाएंगी आंखें नम
सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी, फोटो साभार: Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' जिसने भी देखी उसकी आंखें नम हो गईं। अभिनेता के कई चाहने वाले तो फिल्म को अंत तक देख भी नहीं पाए। क्योंकि असल जिंदगी में तो सुशांत दुनिया को अलविदा कह ही चुके थे लेकिन स्क्रीन पर उन्हें आखिरी बार देखना लोगों के लिए आसान नहीं थी। फिल्म दिल बेचारा बीते साल आज ही के दिन यानी 24 जुलाई को रिलीज हुई थी। ऐसे में फिल्म के एक साल पूरे होने पर सुशांत के फैंस उन्हें याद कर रहे हैं।

आज के दिन फिल्म 'दिल बेचारा' से सुशांत सिंह राजपूत के कई बीटीएस वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं। इसी बीच फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने भी इस फिल्म के एक साल पूरे होने पर शूटिंग के समय का एक BTS वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत फिल्म के अन्य एक्टर्स संजना सांघी और साहिल वैद्य के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Fox Star Hindi (@foxstarhindi)

इस वीडियो में फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा कह रहे हैं कि, 'सुशांत एक बहुत ही अच्छा एक्टर था, जब मैंने दिल बेचारा बनाने की सोची तो मुझे हमेशा से पता था कि मुझे सुशांत ही चाहिए। और उसने भी मुझसे वादा किया था कि जब भी आप अपनी पहली फ़िल्म बनाओगे तो उसमे मैं हीरो का रोल करूंगा और उसने अपना वादा निभाया। हम लोग कई बार लाइन्स रिहर्सल करते रहते थे लेकिन बीच- बीच में बहुत मस्ती भी किया करते थे। संजना की ये पहली फ़िल्म थी और सुशांत ने भी उसका साथ बहुत अच्छे से निभाया। हमेशा उसको सपोर्ट करता था, हमेशा उसके साथ रिहर्शल करता था और उनकी केमिस्ट्री इतनी खूबसूरत लगती थी कि बस देखते है जाओ।'

आगे सुशांत के बारे में बात करते हुए मुकेश कहते हैं, 'सुशांत की एनर्जी इतनी कमाल थी कि सब उसको देखते रह जाते थे। पूरा सेट उसकी एनर्जी का दीवाना था हमेशा हंसता खेलता। उसको देखने के लिए जमशेदपुर में भीड़ लग जाती थी। पेरिस का शिड्यूल बहुत छोटा था और बहुत सारा काम। हमको बहुत सारे रोमांटिक और बहुत सारे इमोशनल सीन शूट करने थे। जब भी सुशांत कोई इमोशनल सीने करता था तो एक कोने में चुपचाप बैठ जाता था अपने हेडफोन्स लगता था और म्यूजिक सुनता था। वो हमेशा एक मूड में रहता था सीन के।'

सुशांत से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए मुकेश ने कहा, 'मुझे याद है पेरिस का लास्ट सीन वो बहुत इमोशनल सीन था सीन के बाद वो आया मेरे पास और मुझे ज़ोर से हग किया। सुशांत एक बहुत ही अमेजिंग एक्टर था उसके इमोशन उसकी टेक्निक वो हर सीन को बहुत अच्छे से करता था। ये फ़िल्म उसके बगैर बन नहीं सकती थी। मुझे बस इतना ही बोलना है कि मैं उससे प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा। और थांक्यू बोलना है मेरी पहली फ़िल्म को इतना यादगार बनाने के लिए। थैंक्यू सुशांत।'

chat bot
आपका साथी