Sushant Singh Rajput Death: 14 जून से लेकर अब तक, तीन प्वॉइंट्स में जानिए क्या-क्या हुआ

Sushant Singh Rajput Death पुलिस इस मामले को लेकर जांच शुरू कर चुकी है। आइए जानते हैं अब तक क्या-क्या हुआ?

By Rajat SinghEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 07:16 PM (IST)
Sushant Singh Rajput Death: 14 जून से लेकर अब तक, तीन प्वॉइंट्स में जानिए क्या-क्या हुआ
Sushant Singh Rajput Death: 14 जून से लेकर अब तक, तीन प्वॉइंट्स में जानिए क्या-क्या हुआ

नई दिल्ली, जेएनएन। Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद फ़िल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा। सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत का जाना बहस का विषय बन गया। वहीं, दूसरी ओर पुलिस इस मामले को लेकर जांच शुरू कर चुकी है। आइए जानते हैं, अब तक क्या-क्या हुआ?

पुलिस की जांच- सुशांत की आत्महत्या के दिन से मुंबई पुलिस इस केस की जांच कर रही है। इसमें पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट मिल चुकी है। रिपोर्ट में सुशांत के निधन को आत्महत्या ही बताया गया। इन रिपोर्ट के इतर पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही है, जो सुशांत के करीबी हैं। अब तक 23 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो गई है। इसमें रिया चक्रवर्ती, मुकेश छाबरा, महेश कुमार, संजना संघी और कई अन्य लोगों को पुलिस बुला चुकी है। वहीं, अभी संजय लीला भंसाली से पूछताछ के लिए पुलिस ने समन भेजा है। 

इसे पढ़िए- सुशांत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस करेगी कंगना रनोट का बयान दर्ज

सीबीआई जांच की मांग- एक ओर पुलिस जांच कर रही है, वहीं कई लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सीबीआई जांच की मांग करने वालों में नेता से लेकर सेलेब्स तक शामिल हैं। एक्टर शेखर सुमन ने इसको लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया है। इसके अलावा रूपा गांगुली ट्विटर पर एक मुहिम चला रही हैं। मनोज तिवारी भी मीडिया के सामने सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर लगातार इसको लेकर मांग हो रही है।

नेपोटिज़्म की बहस- सुशांत के जाने के बाद सोशल मीडिया से इंडस्ट्री तक नेपोटिज़्म की बहस छिड़ गई। एक के बाद एक सेलेब्स इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं। एक और कंगना रनोट, हंसल मेहता, अभिनव कश्यप और पायल रोहतागी जैसे लोग मुखर होकर नेपोटिज़्म के खिलाफ बोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर स्टार किड्स ट्रोल हो रहे हैं। वहीं, आलिया भट्ट, करण जौहर और स्वरा भास्कर जैसे सेलेब्स ट्रोलिंग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। इनके सबसे इतर कई ऐसे एक्टर भी हैं, जो ये बता रहे हैं कि वह कभी ना कभी नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं। इसमें अभिषेक बच्चन, सोनू निगम और सैफ़ अली ख़ान जैसे बड़े नाम शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी