सुशांत सिंह राजपूत ने ठीक 10 महीने पहले दुनिया को कहा था अलविदा, एक्टर को याद कर भावुक हुए फैंस ने की यह मांग

सुशांत के निधन को मुंबई पुलिस ने सुसाइड मानकर जांच शुरू की थी मगर बाद में उनके पिता केके सिंह ने पटना में सुशांत की तत्कालीन गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ नामजद रिपोर्ट दर्ज़ करवायी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गयी।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 03:29 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 09:01 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत ने ठीक 10 महीने पहले दुनिया को कहा था अलविदा, एक्टर को याद कर भावुक हुए फैंस ने की यह मांग
Sushant Singh Rajput reportedly died by suicide. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। 14 अप्रैल को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 10 महीने पूरे हो गये। पिछले साल 14 जून को सुशांत का मृत शरीर उनके बांद्रा स्थित आवास पर मिला था। तभी से उनके फैंस एक्टर को न्याय दिलवाने के लिए सोशल मीडिया में मुहिम छेड़े हुए हैं। बुधवार को निधन की 10वीं मासिक बरसी पर फैंस भावुक हो गये और उन्होंने ट्वीट्स करके अपनी मांग को ज़ोरदार आवाज़ दी, जिसके चलते ट्विटर पर सुशांत का नाम ट्रेंड हो रहा है।

सुशांत के निधन को मुंबई पुलिस ने सुसाइड मानकर जांच शुरू की थी, मगर बाद में उनके पिता केके सिंह ने पटना में सुशांत की तत्कालीन गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ नामजद रिपोर्ट दर्ज़ करवायी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गयी। प्रवर्तन निदेशालय ने आर्थिक गड़बड़ियों की जांच की थी। केस में ड्रग्स एंगल भी सामने आया, जिसके बाद केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री हुई। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई पर एक्टर के लिए ड्रग्स ख़रीदने और मुहैया करवाने के आरोप लगे। इस केस में रिया और उनके भाई को जेल में भी रहना पड़ा। फ़िलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं। इस सबके बीच सुशांत के फैंस अभी भी सीबीआई रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। 

कई फैंस ने ट्वीट करके सुशांत के लिए न्याय की मांग की। एक यूज़र ने लिखा- एक और 14। पिछले 10 दिनों से दर्द वैसा ही है। यह 10 महीने दो पवित्र रूहों सुशांत और दिशा के साथ हुए अन्याय के भी हैं। एसएसआर को न्याय मिलना मूल अधिकार है। एैसे ही मैसेज कई फैंस ने लिखे हैं। 

Another 14...

Pain is still same from the last 10 Months.....

And also 10 Months of Injustice to two pure soul Sushant and Disha❗

SSR Justice is Basic Right

Tweet/Retweet/Share@nilotpalm3 sir— Neha Singh Rajput(SSRF)🦋🦋 (@NehaSin75566658) April 14, 2021

🔱 Trend Activity Today 🔱

For Beloved Sushant ✅

Justice Makers. As per the Constitutional rights, you are liable to do complete justice in matter which is pending before you. Only justice. Nothing exceptional are we demanding for.

TAGLINE - SSR Justice Is Basic Right

RT !— Apurva || Justice For Sushant ! (@ApurvaU21) April 14, 2021

10 months of our fighting for our beloved Sushant Singh Rajput.

10 months of our pain of losing our Sushant Singh Rajput.

10 months of our sorrow n tears for

Seeing d wait 4 justice of a pure soul of our Sushant Singh Rajput.@PMOIndia @HMOIndia pls🙏

SSR Justice Is Basic Right pic.twitter.com/Hbn8nkWrfh— Neha kumari (@NehaT1923) April 14, 2021

10 Month's.. No Justice.😒

God,❤🙏 Please Fullfil All Our Wishes. Give Justice To Sushant Singh Rajput Sir.❤🙏

Justice For SSR.❤🙏

SSR Justice Is Basic Right pic.twitter.com/bCFRI3bitw— RIMPS CHOUDHARY (@ChoudharyRimps) April 14, 2021

Good Morning Family,

It’s 14th again....

Days will pass and turn into years..

but We will always remember him with silent tears..

10 months of Injustice...

Justice For Sushant Singh Rajput..

SSR Justice Is Basic Right pic.twitter.com/wTaOIIO8Ge— PIYALI 🇮🇳🚩 (@PiyaliBh) April 14, 2021

बता दें, सुशांत मामले में सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और एनसीबी की जांच जारी है। एनसीबी ने ड्रग्स केस में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ से पूछताछ की थी, जिनमें अर्जुन रामपाल, दीपिका पादुकोण, सारा अली ख़ान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत जैसे तमाम कलाकार शामिल हैं। हाल ही में सुशांत केस के प्रेरित दिखने वाली फ़िल्म न्याय- द जस्टिस का टीज़र भी जारी किया गया है, जिसमें तकरीबन वैसी ही परिस्थितियों को दिखाया गया है। हालांकि, यह सुशांत केस पर बनी कोई आधिकारिक फ़िल्म नहीं है।

chat bot
आपका साथी