Sushant Singh Rajput Death: सुशांत मामले की सीबीआई करेगी जांच, बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कही ये बात

Sushant Singh Rajput Death सुशांत के निधन के बाद लाखों प्रशंसक और शेखर सुमन रूपा गांगुली कंगना रनोट जैसे सेलेब्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 02:39 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 08:19 AM (IST)
Sushant Singh Rajput Death: सुशांत मामले की सीबीआई करेगी जांच, बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कही ये बात
Sushant Singh Rajput Death: सुशांत मामले की सीबीआई करेगी जांच, बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। बहन श्वेता सिंह कीर्ति खुश हैं कि अब उनके भाई को न्याय मिलेगाl साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया हैंl आज सर्वोच्च न्यायालय ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुशांत सिंह राजपूत मामले में उन्हें कोई राहत नहीं दी। सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया की याचिका पर न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय ने सुनवाई की। याचिका की सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय ने रिया को संरक्षण देने से इनकार कर दिया है। साथ ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश स्वीकार कर ली गई है।

सुशांत के निधन के बाद लाखों प्रशंसक और शेखर सुमन, रूपा गांगुली, कंगना रनोट जैसे सेलेब्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और अब यह मांग पूरी हो गई है। चूंकि आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई द्वारा की जाएगी, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति खुश हैं और राहत की सांस ले रही हैं क्योंकि उन्हें विश्वास है कि अब न्याय हो जाएगा।

CBI it is!!! #JusticeForSushant #CBIEnquiryForSSR #CBIenquiry

— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 5, 2020

अपने ट्विटर अकाउंट पर लेते श्वेता ने ट्वीट किया, 'CBI it is !!! #JusticeForSushant #CBIEnquiryForSSR #CBIenquiry' उनके ट्वीट के बाद SSR के प्रशंसक भी खुश हैं कि उन सभी के अनुरोध को मान लिया गया है। एक प्रशंसक ने अपने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'हम जल्द ही जीत जाएंगे। हमें न्याय मिलेगा। हम दोषियों को सलाखों के पीछे चाहते हैं। हम चाहते हैं कि दोषियों को फांसी पर लटका दिया जाए। सीबीआई जांच से खुश। भगवान सीबीआई टीम की मदद करें लेकिन कौन हमारे SSR को वापस लाएगा #CIFIFSSR'

Thank you @PMOIndia @narendramodi 🙏 #Respect #JusticeForSushant #CBIEnquiryForSSR #Faith #GodIsWithUs #JusticeWillPrevail— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 5, 2020

एक अन्य ने लिखा, 'लाखों प्रशंसकों, बिहार सरकार और बिहार पुलिस के प्रयास अब शानदार परिणाम ला रहे हैं। #CBIEnquiryForSSR' सुशांत सिंह राजपूत मामले में कई मोड़ आए और मुंबई पुलिस की जांच पर लोगों ने सवालिया निशान भी लगाएl सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थीl सभी उनके निधन से सदमे में थेl  

chat bot
आपका साथी