Sushant Singh Rajput Death: सुशांत मामले में अनुपम खेर ने बताया, 'क्यों सितारों खुलकर कमेंट करने से रहे है डर'

Sushant Singh Rajput Death वरुण धवन कृति सनोन और अन्य सितारों ने सुशांत के लिए न्याय की गुहार लगाई और सीबीआई जांच की मांग की है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 12:55 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 08:50 PM (IST)
Sushant Singh Rajput Death: सुशांत मामले में अनुपम खेर ने बताया, 'क्यों सितारों खुलकर कमेंट करने से रहे है डर'
Sushant Singh Rajput Death: सुशांत मामले में अनुपम खेर ने बताया, 'क्यों सितारों खुलकर कमेंट करने से रहे है डर'

नई दिल्ली, जेएनएनl अपने नवीनतम साक्षात्कार में अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की और उन सितारों के बारे में बताया जो इस मामले में टिप्पणी करने से डर रहे हैंl सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने हो चुके हैं और अभी तक उनके परिवार को मौत का ठोस कारण का पता नहीं चला है। प्रशंसक, परिवार और दोस्त सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। अब कुछ सेलेब्स आगे आ रहे हैं और सुशांत की मौत के मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं।

वरुण धवन, कृति सनोन और अन्य सितारों ने सुशांत के लिए न्याय की गुहार लगाई और सीबीआई जांच की मांग की है। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी इसकी मांग ट्विटर पर की। हालांकि सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्यों? अनुपम खेर ने अपने साक्षात्कार में इस बारे में बात की और शेयर किया कि कई लोगों ने उनसे सवाल किया कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग करते हुए इतनी देर से ट्वीट क्यों किया।

As a fellow actor and as a member of the film industry or just as an ordinary citizen of this country I feel it is important that #SushantSinghRajput’s death gets a proper closure. We owe that much to his family, friends & fans. So #CBIforSSR is an important campaign. 🙏

— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 14, 2020

इस पर अनुपम ने शेयर किया कि किसी को टिप्पणी करने से पहले स्थिति को समझने की जरूरत है और कलाकार बोलने से डरते हैं। उन्हें यह कहते हुए कोट किया गया, 'मेरे मामले में, मैंने पहले ही इसके बारे में बोल दिया था। और साथ ही आप चीजों को नापा नहीं करते, सिर्फ इसलिए कि आप इसे टेलीविजन पर देख रहे हैं, आप किसी निष्कर्ष पर नहीं आ सकते। यह आपकी किसी प्रकार की बुद्धिमत्ता है। पहले दस पंद्रह दिनों में हम सभी को लगा कि यह वास्तव में आत्महत्या का मामला है। मैंने अपने पहले वीडियो में पोस्ट किया, मुझे लगा कि यह आश्चर्य की बात है कि वह लो महसूस कर रहा था। इसमें थोड़ा समय लगता है। आप भी डरे हुए हैं कि मैं किसी की साइड लूंगा तो मुझे आशा है कि मैं इस सब का शिकार नहीं बनूंगा। मैं एक सार्वजनिक व्यक्ति हूं, मैं समझता हूं, लेकिन जब सच सामने आता है, तो कभी-कभी आपको बोलना पड़ता है।'

कभी कभी बहुत

दूर तक जाना पड़ता है,

सिर्फ़

ये जानने के लिए,

कि नज़दीक कौन है... :)— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 13, 2020

उन्होंने यह भी शेयर किया कि सुशांत 'किसी के सपने को आधे रास्ते से कुचलने का प्रतीक है और यह अन्याय हैl' अनुपम खेर ने ट्विटर पर ट्वीट करके सीबीआई जांच की मांग की और पोस्ट किया, 'एक साथी अभिनेता के रूप में और फिल्म उद्योग के सदस्य के रूप में या इस देश के एक सामान्य नागरिक के रूप में मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को उचित न्याय मिले। हम उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों का बहुत सम्मान करते हैं। इसलिए #CBIforSSR एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।'

chat bot
आपका साथी