Sushant Singh Rajput Case: सुशांत मामले में NCB का खुलासा, रिया चक्रवर्ती को ड्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्क के साथ संबंधों के कारण किया गिरफ्तार

Sushant Singh Rajput Case रिया की हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। मुंबई की एक विशेष अदालत ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई की शुरुआती जमानत याचिका खारिज कर दीl न्यायाधीश ने कहा कि यदि रिहा होता है तो साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 08:58 PM (IST)
Sushant Singh Rajput Case: सुशांत मामले में NCB का खुलासा, रिया चक्रवर्ती को ड्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्क के साथ संबंधों के कारण किया गिरफ्तार
रिया चक्रवर्ती की हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपने हालिया बयान में खुलासा किया कि रिया चक्रवर्ती को ड्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्क के साथ संबंध होने के कारण गिरफ्तार किया गया है। रिया की हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई हैl रिया चक्रवर्ती को 9 सितंबर को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़ी ड्रग एंगल में गिरफ्तार किया गया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ कई दौर की पूछताछ के बाद, रिया को गिरफ्तार किया गया हैl इसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

हालांकि बाद में रिया की हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। मुंबई की एक विशेष अदालत ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई की शुरुआती जमानत याचिका खारिज कर दीl न्यायाधीश ने कहा कि यदि रिहा होता है, तो साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। NCB ने अपने हालिया बयान में दावा किया कि रिया को ड्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्क के साथ संबंधों के कारण गिरफ्तार किया गया हैl नारकोटिक्स एजेंसी के हवाले से आई खबर के अनुसार, 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को प्रवर्तन निदेशालय से आधिकारिक जानकारी प्राप्त हुई, जिसमें ड्रग्स की खपत, खरीद, उपयोग और परिवहन से संबंधित विभिन्न चैट थे। मामले का संज्ञान लेते हुए एनसीबी ने प्राथमिक जांच की और इस मामले में जांच शुरू की।'

NCB ने आगे दावा किया, 'रिया का बयान अपराध संख्या 15/2020 में भी दर्ज किया गया था, जिसमें वह अन्य पहलुओं में शामिल थीं, जहां एनडीपीएस के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया था। जब्त संचार उपकरणों से डिजिटल फोरेंसिक के लिए योग्य जानकारी मिली, जिसे बाद में सत्यापित किया गया।'

ड्रग पेडलर्स के बारे में जानकारी देते हुए NCB ने कहा, 'ज़ैद ने खुलासा किया कि वह बांद्रा में एक भोजनालय की दुकान चलाता है, जो लॉकडाउन के बाद से कोई लाभ नहीं दे रहा था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह ड्रग पेडलिंग करते हैं, जिसके माध्यम से वह अच्छी खासी रकम कमाते थे। सैमुअल मिरांडा और दिपेश सावंत उक्त कंट्राबेंड को इकट्ठा करते थे और इसका जॉइंट्स बनाकर सुशांत सिंह राजपूत को प्रदान करते थे। रिया चक्रवर्ती को उनके बयान के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस बीच कैजान को पकड़ लिया गया, जिसमें उसने कहा कि वह अनुज केशवानी से ड्रग्स खरीदता था।'

chat bot
आपका साथी