Subhash Ghai Reaction On Mahima Chaudhry Allegations: सुभाष घई ने महिमा चौधरी के आरोपों पर कही ये बात

Subhash Ghai Reaction On Mahima Chaudhry Allegations महिमा चौधरी ने शाहरुख खान के साथ सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म परदेस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:35 AM (IST)
Subhash Ghai Reaction On Mahima Chaudhry Allegations: सुभाष घई ने महिमा चौधरी के आरोपों पर कही ये बात
Subhash Ghai Reaction On Mahima Chaudhry Allegations: सुभाष घई ने महिमा चौधरी के आरोपों पर कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने महिमा चौधरी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि महिमा ने उनसे एक फिल्म अनुबंध के लिए क्षमा मांगी थी और दोनों फिर से दोस्त बन गए थे। महिमा ने एक साक्षात्कार में कहा है कि सुभाष घई ने उन्हें तंग किया था और उन्हें फिल्म उद्योग से दूर करने की कोशिश की थी। फिल्म निर्माता सुभाष घई ने अभिनेता महिमा चौधरी के इस दावे पर प्रतिक्रिया दी है कि उन्होंने महिमा को तंग किया और अन्य निर्माताओं को उनके साथ काम नहीं करने के लिए कहा था।

जबकि उन्होंने पुष्टि की कि एक बार उनका महिमा के साथ एक बार छोटा सा विवाद हुआ था, उन्होंने कहा कि महिमा ने उनके प्रोडक्शन हाउस के साथ अनुबंध के दौरान उसका उल्लघंन किया था, बाद में उसके लिए महिमा ने माफी भी मांगी थी और सुभाष घई ने उन्हें माफ कर दिया था। महिमा ने शाहरुख खान के साथ सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

 

View this post on Instagram

https://www.youtube.com/watch?v=mI3LyhCIyKI&t=68s

A post shared by Subhash Ghai (@subhashghai1) on Apr 23, 2020 at 8:35am PDT

महिमा के अब भी दोस्त होने का दावा करते हुए सुभाष घई ने बयान में कहा, 'मैं इस खबर को पढ़कर आश्चर्यचकित हूं। महिमा और मैं आज तक बहुत अच्छे दोस्त हैं और अभी भी मैसेजेस के माध्यम से संपर्क में हूं। वह आज की बहुत अच्छी और परिपक्व महिला है। उन्होंने हाल ही में बताया कि कैसे 'परदेस' के एक गीत के साथ हर कार्यक्रम में उनका स्वागत 23 साल बाद भीकिया जाता है।'

सवाल में कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात करते हुए सुभाष घई ने कहा, 'हां, परदेस की रिलीज के बाद 1997 में एक छोटा सा विवाद हुआ था, यह फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। हमारी कंपनी ने उसे हमारे समझौते के चलते कारण बताओ नोटिस भेजा था। इसे लेकर मीडिया और इंडस्ट्री ने बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसलिए मैंने मुक्ता के साथ अपना अनुबंध रद्द कर दिया था। 3 साल बाद वह अपने परिवार के साथ मेरे पास आई और अपनी प्रतिक्रिया के लिए माफी मांगी। मैंने उसे माफ कर दिया और हम फिर से दोस्त बन गए।'

chat bot
आपका साथी