Sooraj Pancholi On Jiah Khan Case: 21 साल का था तब जेल जाना पड़ा था, अभी भी हो रही है सुनवाई

Sooraj Pancholi On Jiah Khan Case सूरज पंचोली ने जिया खान केस को लेकर कहा है कि वो 21 साल के थे तब से सुनवाई में जा रहे हैं और अब इंतजार नहीं कर सकते।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 02:03 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 02:03 PM (IST)
Sooraj Pancholi On Jiah Khan Case: 21 साल का था तब जेल जाना पड़ा था, अभी भी हो रही है सुनवाई
Sooraj Pancholi On Jiah Khan Case: 21 साल का था तब जेल जाना पड़ा था, अभी भी हो रही है सुनवाई

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली को अभिनेत्री जिया खान केस मामले में जेल जाना पड़ा था। अब पंचोली ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है और कोर्ट की ओर से की जा रही कार्रवाई पर बात की है। उन्होंने अपने ऊपर चल रहे केस को लेकर कहा है कि वो अब 14 से 20 साल तक फैसले का इंतजार नहीं कर सकते हैं। दरअसल, सूरज पंचोली कई सालों से इस केस में कानूनी कार्यवाही कर रहे हैं।

अपनी अपकमिंग फिल्म सैटेलाइट शंकर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं पिछले सात सालों से लाइफ में संघर्ष कर रहा हूं। जब मैं 21 साल का था तो मुझे सलाखों के पीछे डाल दिया गया। मैं इसे बढ़ाना नहीं चाहता, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैं कई सालों से चुप हूं, क्योंकि मुझे हमारी कानूनी प्रणाली पर विश्वास है।'

 

View this post on Instagram

Story of a nation that got together for a soldier. #SatelliteShankar trailer out now! ❤️🇮🇳 In cinemas from 15th November. @soorajpancholi @meghaakash @palomighosh @muradkhetani @ashwinvarde #IrfanKamal @filmykothari @cine1studios #SCIPL @satelliteshankar #SatelliteShankar

A post shared by Sooraj Pancholi (@soorajpancholi) on Oct 17, 2019 at 11:44pm PDT

बता दें कि साल 2013 में जिया खान ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद की गई कानूनी कार्रवाई में पंचोली परिवार पर कई आरोप लगए और उस वक्त सूरज जिया खान के साथ रिलेशनशिप में थे। इस मामले में उन पर और उनके परिवार वालों पर कई आरोप लगाए गए थे। लेकिन अब वो कह रहे हैं कि वो फैसले के लिए ज्यादा सब्र नहीं रख सकते।

 

View this post on Instagram

In Bhiwani right now (Haryana) and I’m Soo happy and inspired to meet these 3 young sisters! They all have that one dream in common to win the gold for India!🥇🇮🇳 really proud of their family who support their dream! I’m sure they will be #champions one day! 😊🙏🏼 🥊 #GirlPower

A post shared by Sooraj Pancholi (@soorajpancholi) on Sep 27, 2019 at 4:55am PDT

साथ ही पंचोली ने कहा, 'अगर मैं शिकायतकर्ता हूं, तो मुझे अदालत जाने की जरूरत नहीं है, लेकिन आरोपी को हर सुनवाई में अदालत जाना होता है। मैं 21 साल की उम्र से कोर्ट में सुनवाई के लिए जा रहा हूं। मैं एक महीने में 29 साल का हो जाऊंगा। भारत के इतिहास में, मेरा एकमात्र मामला ऐसा है, जहां अभियुक्त ने अदालत से ट्रायल जारी रखने के लिए कहा है।'

chat bot
आपका साथी