सोनू सूद ने एक हफ्ते में दी कोरोना वायरस को मात, फोटो शेयर कर दी जानकारी

कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन देखने को मि रहा है। लेकिन इसी बीच अच्छी खबर ये है कि इस संक्रमण को लोग मात भी दे रहे हैं। हाल ही में अभिनेता सोनू सूद ने भी कोरोना वायरस को मात दे दी है।

By Pratiksha RanawatEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:00 PM (IST)
सोनू सूद ने एक हफ्ते में दी कोरोना वायरस को मात, फोटो शेयर कर दी जानकारी
सोनू सूद हुए कोरोना निगेटिव, फोटो साभार: Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन देखने को मि रहा है। लेकिन इसी बीच अच्छी खबर ये है कि इस संक्रमण को लोग मात भी दे रहे हैं। हाल ही में अभिनेता सोनू सूद ने भी कोरोना वायरस को मात दे दी है। इसकी जानकारी सोनू सूद ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए अभिनेता सोनू सूद 17 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके एक हफ्ते बाद ही आज (23 अप्रैल) सोनू सूद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। सोनू सूद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सोनू मास्क लगाए हुए हैं और हाथों से निगेटिव का साइन बनाया हुआ है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

सोनू सूद के इस पोस्ट पर उनके फैंस काफी खुशी जता रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि जो अच्छा करता है उसके साथ भगवान भी अच्छा ही करते हैं। तो वहीं कई लोग ये इसे आज की सबसे अच्छी खबर बता रहे हैं। बता दें कि सोनू सूद ने कोरोना संक्रमित होने के कुछ दिन पहले ही वैक्सीन का पहला डोज लिया था। जिसके बाद 17 अप्रैल को उन्होंने अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी। संक्रमित होने के बाद सोनू सूद आइसोलेट होकर घर पर ही अपनी केयर कर रहे थे।

आपको बता दें कि सोनू सूद के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके फैंस भी काफी निराश हो गए थे। सोनू के फैंस जल्द से जल्द उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे थे। इसी बीच एक फैन ने सोनू सूद के अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत भी रखा था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनू सूद ने कहा था, 'पप्पू भाई, व्रत मेरे लिए नहीं देश की जनता की जान बचाने के लिए रखिए। मुझ से ज्यादा उन्हें दुआओं की जरूरत है।' गौरतलब है कि अब तक कई सितारे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। कई सितारों ने इस संक्रमण को मात भी दे दी है। तो वहीं कई सितारे अब भी इससे जंग लड़ रहे हैं।

'दोस्ताना 2' से निकाले जाने के बाद कार्तिक आर्यन ने किया पहला पोस्ट, फैंस हो गए खुश

chat bot
आपका साथी