Sonu Sood ने वीडियो शेयर कर खुद को बताया 'बैंड वाला', लिखा- ‘शादियों के लिए तुरंत करें संपर्क’

अभिनेता सोनू सूद ने अक्सर सोशल मीडिया पर देश के तमाम मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं और लगातार अपने फैंस से संवाद करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है। जो उनके फैंस बेहद पसंद आ रही है।

By Nitin YadavEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:29 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:29 PM (IST)
Sonu Sood ने वीडियो शेयर कर खुद को बताया 'बैंड वाला', लिखा- ‘शादियों के लिए तुरंत करें संपर्क’
Sonu Sood share video and told himself 'Band Wala'. photo source @sonu_sood instagram.

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आने वाले अभिनेता सोनू सूद ने अक्सर सोशल मीडिया पर देश के तमाम मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं और लगातार अपने फैंस से संवाद करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है। जो उनके फैंस बेहद पसंद आ रही है।

वीडियो में अभिनेता सोनू सूद शादियों में बैंड बजाने वालों को साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में अभिनेता कहते हैं 'बॉस कभी कभी शादी करानी होतो हमारे पास बहुत जबरदस्त बैंड है। आप हमको जॉन कर सकते हैं। मेरे साथ सुजीत और बाशु हैं.. तो शुरू हो जाओं। जिसके बाद अभिनेता उनके साथ मिलकर बैंड बजाने लगते हैं'। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘बैंड वाला। शादियों के लिए तुरंत संपर्क करिए।’

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

अभिनेता की इस वीडियो को उनके फैंस दिल खोलकर प्यार कर रहे हैं, वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक इंस्टा. यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘सर एक ही दिल है कितनी बार जीतोंगे।’

इससे पहले अभिनेता सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर वीडियो शेयर कर उन्होंने बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन न कराने की बात कही थी। अभिनेता ने वीडियो में कहा, 'छात्रों की ओर से, मैं एक निवेदन करना चाहता हूं। सीबीएसई और बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन होने जा रही हैं, मुझे नहीं लगता कि छात्र मौजूदा परिस्थितियों में परीक्षा में बैठने के लिए तैयार हैं।'

वीडियो में आगे ‘उन्होंने सऊदी अरब और मैक्सिको जैसे देशों का उदाहरण देते हुए कहा इन देशों में कोरोना के बहुत कम मामले होने के बावजूद भी शैक्षणिक संस्थानों ने परीक्षा रद्द कर दी हैं। लेकिन हमारे यहां केस बहुत ज्यादा हैं और हम फिर भी एग्जाम कराने की सोच रहे हैं, जोकि ठीक नहीं है। मुझे नहीं लगता कि ऑफलाइन परीक्षा के लिए ये सही वक्त है। मैं चाहूंगा कि हर कोई आगे आए और इन छात्रों का समर्थन करें, जिससे की छात्र सुरक्षित रहे।’

So finally it happened.

Congratulations to every student. 🇮🇳— sonu sood (@SonuSood) April 14, 2021

वहीं सरकार की ओर से सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द होनो के बाद खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आखिरकार यह हो ही गया। सभी छात्रों को बधाइयां।'

chat bot
आपका साथी