सोनू सूद ने नहीं दिलाई बेटे को 3 करोड़ की कार, बोले- 'फादर्स डे पर मैं उसे गिफ्ट क्यों दूंगा'

सोनू सूद ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान इस बार में बात की है। सोनू सूद ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। मैंने अपने बेटे के लिए कोई कार नहीं खरीदी है।

By Pratiksha RanawatEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:11 AM (IST)
सोनू सूद ने नहीं दिलाई बेटे को 3 करोड़ की कार, बोले- 'फादर्स डे पर मैं उसे गिफ्ट क्यों दूंगा'
सोनू सूद की तस्वीर, फोटो साभार: Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना काल में लोगों के बीच मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद इन दिनों काफी चर्चा में हैं। सोनू सूद को लेकर बीते कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि उन्होंने अपने बड़े बेटे ईशान को 3 करोड़ की मर्सिडीज गिफ्ट की है। अब इन खबरों पर सोनू सूद ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। सोनू सूद ने हाल ही में ऐसी खबरों को कोरी अफवाह बताया है।

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक सोनू सूद ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान इस बार में बात की है। सोनू सूद ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा, 'इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। मैंने अपने बेटे के लिए कोई कार नहीं खरीदी है। वह गाड़ी हमारे घर केवल ट्रायल के लिए आई थी। हम केवल टेस्ट ड्राइव के लिए गए थे। हमने वो गाड़ी नहीं खरीदी है।'

आगे फादर्स डे पर बेटे को गिफ्ट देने के बारे में बात करते हुए सोनू सूद ने कहा, 'इसमें फादर्स डे का एंगल कैसे आ गया। मैं फादर्स डे पर अपने बेटे को कार गिफ्ट क्यों करूंगा। बल्कि क्या उसे मुझे कुछ गिफ्ट नहीं देना चाहिए। आखिरकार यह मेरा दिन है। खैर मजाक अलग है, फादर्स डे का सबसे अच्छा गिफ्ट मेरे दोनों बेटे मुझे दे सकते हैं वह है मेरे साथ यह दिन बिताना। मैं उनके लिए हमेशा हूं। वे अब बड़े हो रहे हैं। उनकी अपनी लाइफ भी है। इसलिए साथ समय बिताना लग्जरी है, जो मुझे लगता है मैंने कमाया है।'

इस खबर पर लोगों की प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए सोनू सूद ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस खबर के बाद 90 प्रतिशत कमेंट्स मेरे फेवर में थे। अगर मैंने एक कार खरीदी है, तो समय आ गया है कि मैं अपने और अपने परिवार के लिए कुछ करूं। जब भी मैं मदद के लिए लोगों तक पहुंचा हूं, उनकी पॉजिटिविटी और निर्विवाद प्यार जो मुझे इन महीनों के दौरान मिला है, यही मेरे जीवन का सबसे अच्छा उपहार है। सवाल उठाने वाले मेरे खिलाफ जनमत को कितना भी प्रभावित करने की कोशिश करें, मेरे अच्छे काम पर मेरे शुभचिंतकों को शक नहीं होगा।'

chat bot
आपका साथी