सोनू सूद को IT सर्वे के बीच मिला फैन्स का सपोर्ट, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #IstandWithSonuSood

सोशल मीडिया पर सोनू का समर्थन करने वाले पोस्ट और मीम्स की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने अपने फेवरेट एक्टर को असली हीरो बाताय और कहा कि वो अपने मसीहा के साथ हैं। खास करके ट्विटर पर ,IndiaWithSonuSood ट्रेंड कर रहा है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 02:43 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 02:43 PM (IST)
सोनू सूद को IT सर्वे के बीच मिला फैन्स का सपोर्ट,  ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है  #IstandWithSonuSood
Image Source: Sonu Sood Social media Account

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर सोनू सूद के परिसर और लखनऊ की एक रियल एस्टेट कंपनी, जो उनके साथ एक सौदे में शामिल थी, पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को सर्वे किया। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, आई-टी अधिकारियों ने बताया कि ये जांच एक कथित कर चोरी की जांच के सिलसिले में है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एक रियल एस्टेट सौदा भी आयकर विभाग की जांच के दायरे में है। इसके बीच सोशल मीडिया पर फैन्स और नेटिजन्स ने सोनू को अपना समर्थन दिया है।

सोशल मीडिया पर सोनू का समर्थन करने वाले पोस्ट और मीम्स की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने अपने फेवरेट एक्टर को 'असली हीरो' बाताय और कहा कि वो अपने 'मसीहा' के साथ हैं। खास करके ट्विटर पर #IndiaWithSonuSood ट्रेंड कर रहा है।

एक यूजर ने ट्वीट किया, 'सोनू सूद न केवल पंजाब के मोगा के हीरो हैं बल्कि पूरे भारत के असली हीरो हैं...कितने जरूरतमंद लोगों की मदद की..#IndiaWithSonuSood ।एक अन्य ने कहा, "सोनू सूद ने भारत के सभी हिस्सों में देश में महामारी की स्थिति में गरीब लोगों की मदद की, मैं सोनू सूद पर आईटी की इस कार्रवाई की निंदा करता हूं, भारत में बहुत से लोग हैं, अधिकारियों को उनकी जांच करनी चाहिए, सोनू सूद की नहीं।'

We stand with you @SonuSood sir with lots of love and respect ❤️❤️#IstandWithSonuSood#SonuSood#SonuSoodRealHero pic.twitter.com/eTtC5PYBCp

— Rajnish Shrivastav (@IamRajnish01) September 15, 2021

#SonuSood has helped many people since lockdown happened , he is a true hero in real life . Wish we had many more like him .#istandwithsonusood #SonuSoodRealHero . pic.twitter.com/XO8mEOhHRM— Asiya Khot (@asiya_khot) September 15, 2021

Government should not harass those people, who are doing good for society without any political gain and greediness. Because Other people won’t help needy poor ppl after seeing such harassment. #istandwithsonusood #SonuSoodRealHero #SonuSood!

— Armaan pardhan (@Armaanpardhan33) September 15, 2021

#IStandWithSonuSood you are the youth Icon. We are with you sir https://t.co/zTmZGkEXTC

— Kunal Dutta (@KunalDu24495411) September 16, 2021

He helped everyone and he is real hero. #SonuSoodRealHero #SonuSood #IstandWithSonuSood pic.twitter.com/4PHNSQveLP— Sachin Sagar (@sachin_31sagar) September 16, 2021

आईटी का ये सर्वे सोनू सूद के दिल्ली सरकार के मेंटरशिप प्रोग्राम के ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद हुआ है। हाल ही में सोनू को कोविड 19 महामारी के दौरान लोगों की मदद करने के लिए राष्ट्रीय और मानवीय प्रशंसा मिली। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले साल 2012 में आईटी विभाग ने सोनू सूद सहित कई बॉलीवुड हस्तियों के परिसरों पर उनकी मुंबई संपत्ति के खिलाफ कुछ आरोपों के बाद छापे मारे थे।

chat bot
आपका साथी