Good Bye Shravan: जानिए Nadeem-Shravan की जोड़ी के बारे में, 'आशिकी' फिल्म के गानों ने बनाया था रिकॉर्ड

नदीम-श्रवण के करियर को उस समय ग्रहण लग गया जब टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या के मामले में दाऊद कंपनी का नाम सामने आया और इसके साथ ही नदीम अख्तर सैफी का नाम भी इससे जुड़ाl इसके बाद यह जोड़ी टूट गई थीl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:12 AM (IST)
Good Bye Shravan: जानिए Nadeem-Shravan की जोड़ी के बारे में, 'आशिकी' फिल्म के गानों ने बनाया था रिकॉर्ड
श्रवण ने बॉलीवुड के कई गायकों के साथ भी काम किया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl लोकप्रिय संगीतकार श्रवण राठोड़ का कोरोना के चलते मुंबई में निधन हो गया हैl इसके चलते उनके फैंस दुखी हैl श्रवण राठौड़ का निधन 66 वर्ष की आयु में हुआ हैl नदीम और श्रवण की जोड़ी बॉलीवुड की कई फिल्मों में संगीत दे चुकी हैl उन्होंने 1990 के दशक में आई फिल्म 'आशिकी' के गाने बनाए थेl इसके भारत में आधिकारिक तौर पर दो करोड़ से ज्यादा कैसेट बिके थेl यह उस समय का सबसे ज्यादा पसंदीदा एल्बम थाl

इसके बाद नदीम-श्रवण की जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखाl उन्होंने साजन, फूल और कांटे, सड़क, दीवाना, दिल का क्या कसूर, हम हैं राही प्यार के, रंग, दिलवाले, बरसात, राजा हिंदुस्तानी, परदेसी, कसूर, राज, अंदाज़ और बेवफा जैसी कई फिल्मों के गाने दिएl श्रवण ने बॉलीवुड के कई गायकों के साथ भी काम किया हैl इनमें कुमार सानू अलका याग्निक, उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल, कविता कृष्णमूर्ति, जस्पिंदर नरूला जैसे नाम शामिल हैl

हालांकि नदीम-श्रवण के करियर को उस समय ग्रहण लग गया, जब टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या के मामले में दाऊद कंपनी का नाम सामने आया और इसके साथ ही नदीम अख्तर सैफी का नाम भी इससे जुड़ाl इसके बाद यह जोड़ी टूट गई थीl गौरतलब है कि गुलशन कुमार का मर्डर मुंबई में जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर गोली मारकर की गई थीl यह घटना 12 अगस्त 1997 की हैl पुलिस का आरोप था कि नदीम सैफी ने गुलशन कुमार की हत्या के लिए पैसे दिए थेl इसके चलते वह भारत छोड़कर भी भाग गए थेl

सन 2005 में नदीम-श्रवण ने एक बार फिर काम करना शुरू किया और दोनों ने कई फिल्मों में शानदार गाने दिएl हालांकि एक बार फिर दोनों की दोस्ती फिल्म 'दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर' के बाद टूट गईl अब श्रवण का कोरोना महामारी के चलते निधन हो गया है और बॉलीवुड में शोक की लहर हैl लोग उन्हें सोशल मीडिया पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी