सोनी पिक्चर्स का बड़ा एलान! 12 महीनों में 17 रिलीज़, शिल्पा शेट्टी की निकम्मा और तापसी पन्नू की लूप लपेटा शामिल

17 Films In 12 Months In Cinemas सोनी पिक्चर्स फ़िल्म्स इंडिया की लिस्ट में तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन अभिनीत और आकाश भाटिया निर्देशित लूप लपेटा शामिल है। यह फ़िल्म जर्मन फ़िल्म रन लोला रन का आधिकारिक रीमेक है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 03:15 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 03:15 PM (IST)
सोनी पिक्चर्स का बड़ा एलान! 12 महीनों में 17 रिलीज़, शिल्पा शेट्टी की निकम्मा और तापसी पन्नू की लूप लपेटा शामिल
Sony Films announces 17 films in 12 months. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। सोनी पिक्चर्स फ़िल्म्स इंडिया ने सोमवार को बड़ा एलान किया कि आने वाले 12 महीनों में 17 फ़िल्में रिलीज़ की जाएंगी। इनमें कुछ बॉलीवुड और कुछ हॉलीवुड की फ़िल्में शामिल हैं। इसकी शुरुआत हॉलीवुड फ़िल्म डोंट ब्रीद 2 से हो चुकी है, जो पिछले शुक्रवार (17 सितम्बर) को सिनेमाघरों में उतर चुकी है। हालांकि, अभी कई फ़िल्मों की रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गयी है। 

बॉलीवुड फ़िल्में

पहले बॉलीवुड फ़िल्मों की बात करते हैं। सोनी पिक्चर्स फ़िल्म्स इंडिया की लिस्ट में तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन अभिनीत और आकाश भाटिया निर्देशित लूप लपेटा शामिल है। यह फ़िल्म जर्मन फ़िल्म रन लोला रन का आधिकारिक रीमेक है। साबिर ख़ान निर्देशित अभिमन्यु शिवदसानी, शर्ली सेतिया और शिल्पा शेट्टी की निकम्मा भी लिस्ट में है। 26/11 मुंबई हमलों में शहीद हुए एनएसजी मेजर उन्नीकृष्णन की अदीवी शेष अभिनीत  बायोपिक मेजर भी शामिल हैं, जिसमें अदीवी शेष ने मुख्य किरदार निभाया है और इस फ़िल्म का निर्माण महेश बाबू ने किया है। 

Sony Pictures Films India (SPFI) is all set to release over 17 films in the next 12 months.@sonypicsfilmsin#MajorTheFilm #Nikamma #LooopLapeta #AankhMicholi #SaaleAashiq #TeraKyaHogaLovely #DiveTheFilm #BulletTrain #Venom #SpiderManNoWayHome #Morbius pic.twitter.com/BH0lewL7T3

— Sony Pictures India (@SonyPicsIndia) September 20, 2021

इनके अलावा डायरेक्टोरियल डेब्यूटेंट सिद्धार्थ-गरिमा की साले आशिक़ आएगी, जो ऑनर किलिंग के विषय पर आधारित रोमांटिक ड्रामा है। उमेश शुक्ला की फ़िल्म आंख मिचौली भी लिस्ट का हिस्सा है, जिसमें अभिमन्यु, मृणाल ठाकुर, परेश रावल, शरमन जोशी, अभिषेक बैनर्जी, विजय राज़, दिव्या दत्ता, दर्शन जरीवाला और ग्रुशा कपूर अहम किरदारों में हैं। रणदीप हुड्डा और इलियाना-डिक्रूज़ की तेरा क्या होगा लवली भी रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म से बरविंदर सिंह जनजुआ डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। डायरेक्टोरियल डेब्यूटेंट नितिन परमार की डाइव भी शामिल है, जिसका निर्माण राम माधवानी ने किया है।

हॉलीवुड फ़िल्में

अब अगर हॉलीवुड फ़िल्मों की बात करें तो स्पाइडरमैन नो वे होम, बुलेट ट्रेन, वेनम, मॉर्बियस, अनचार्टेड, एस्केप रूम, रेज़ीडेंट ईविल- वेलकम टू रैकून सिटी, मैन फ्रॉम टोरंटो और घोस्टबस्टर्स शामिल हैं। 

What just happened? Watch the official Telugu teaser trailer for #SpiderManNoWayHome, exclusively in movie theaters December 17. The film will be releasing in English, Hindi, Tamil & Teluguhttps://t.co/KqpunxTKWr— Sony Pictures India (@SonyPicsIndia) August 25, 2021

इनमें वेनम 2- लेट देयर बी कारनेज (Venom- Let There Be Carnage)  की रिलीज़ डेट का एलान किया जा चुका है। यह फ़िल्म दशहरे के मौक़े पर 15 अक्टूबर को अंग्रेज़ी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ की जाएगी। घोस्टबस्टर्स नवम्बर में रिलीज़ होगी।

स्पाइडरमैन- नो वे होम 17 दिसम्बर को अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु को सिनेमाघरों में आएगी। इसकी रिलीज़ का एलान कम्पनी ने पिछले महीने कर दिया था।

chat bot
आपका साथी