Sherni फिल्म के निर्देशक ने विद्या बालन की भूमिका को लेकर कही ये बात, पढ़ें पूरी खबर

अमित मसुरकर ने शेरनी के पहले फिल्म न्यूटन बनाई थीl दोनों ही फिल्में मध्य प्रदेश के जंगलों में शूट की गई हैंl न्यूटन एक दिन की कहानी हैl शेरनी कई हफ्तों की कहानी हैl विद्या बालन फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:56 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:56 PM (IST)
Sherni फिल्म के निर्देशक ने विद्या बालन की भूमिका को लेकर कही ये बात, पढ़ें पूरी खबर
विद्या बालन सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl

नई दिल्ली, जेएनएनl विद्या बालन की फिल्म शेरनी 18 जून शुक्रवार को ऑनलाइन रिलीज की गई हैl इस फिल्म का निर्देशन अमित मसुरकर ने किया हैl अब उन्होंने एक इंटरव्यू में विद्या बालन की भूमिका के बारे में बताया हैl साथ ही उन्होंने फिल्म के प्रोडक्शन और कास्टिंग के बारे में भी अपनी राय रखी हैl शेरनी फिल्म में विद्या बालन की अहम भूमिका हैl

विद्या बालन की भूमिका के बारे में बताते हुए अमित मसुरकर ने कहा कि विद्या बालन ही इस भूमिका के लिए पहली पसंद थीl अमित मसुरकर कहते है, 'विद्या बालन पहली कलाकार थी, जिन्हें हमने फिल्म की कहानी सुनाई और उन्होंने तुरंत हां कह दियाl दरअसल वन विभाग में कई महिलाएं अलग-अलग पदों पर है जो कि वनरक्षक के तौर पर काम करती हैंl विद्या बालन उनकी तरह दिखने के लिए तैयार थीl विद्या बालन ने बाद हमने शरत सक्सेना को लियाl वह दूसरे अभिनेता थेl मैं बचपन से उन्हें देखता आया हूं और उनके साथ काम करना चाहता थाl इसके अलावा मैं नीरज कबी और विजेंद्र काला के साथ भी काम करना चाहता थाl विजय राज की कास्टिंग सरप्राइस तौर से हुई हैl वह एक कॉलेज प्रोफेसर और पर्यावरण रक्षक की भूमिका निभाते नजर आएंगेl मैं इला अरुण के साथ भी काम करना चाहता थाl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

अमित मसुरकर की फिल्मी जर्नी 'सुलेमानी कीड़ा' से शुरू हुई थीl उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म शेरनी वैसे ही बनाई गई है, जैसे की कहानी लिखी गई हैl फिल्म के सभी कलाकार बहुत ही प्रोफेशनल थेl विद्या बालन की भूमिका ऐसी है जो अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में खुश नहीं हैl हालांकि वह इस पद पर हैं कि वह बदलाव ला सकती हैंl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

अमित मसुरकर ने शेरनी के पहले फिल्म न्यूटन बनाई थीl दोनों ही फिल्में मध्य प्रदेश के जंगलों में शूट की गई हैंl न्यूटन एक दिन की कहानी हैl शेरनी कई हफ्तों की कहानी हैl विद्या बालन फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl विद्या बालन सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैं।

chat bot
आपका साथी